SSC Recruitment 2020: केंद्र सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में 6.83 लाख खाली पड़े पदों को भरने के लिए 2019-20 भर्तिया निकालेगा. हालांकि पहले चरण में सिर्फ 1 लाख से ज्यादा पदों पर ही नियुक्तियां की जाएंगी. इस बात की जानकारी कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में किया.
नई दिल्ली. SSC Recruitment 2020: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल केंद्र सरकार 2019-20 के दौरान कुल 1,08,338 पदों पर भर्तियां की करेगा. ये भर्तियां कर्मचारी चयन आयोग के तहत की जाएंगी. इस बात की जानकारी संसद के शीतकालीन सत्र में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि ये भर्तियां किसी भी हाल में 2020 तक पूरी कर ली जाएंगी. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो कर्मचारी चयन आयोग की वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये.
कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में जवाब देते हुए या भी कहा कि केंद्र सरकार के विभागों में लगभग 6.83 लाख पद खाली पड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार में 38,02,779 स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 31 मार्च 2019 तक 31,18,956 पद भरे हुए हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी विभाग में कोई भी पिछले 6 वर्ष से खाली हैं तो केंद्र सरकार द्वारा उन पदों पर भर्तियों को कैंसिल कर दिया जाएगा.
जितेंद्र सिंह से जब आर्थिक मंदी और बेरोजगारी पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने पूरी तरह से नकार दिया है और कहा कि देश आर्थिक प्रगति पर है. ये सिर्फ लोगों को ऐसा लगता है. हालांकि जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इन भर्तियों को कब तक पूरा कर लिया जाएगा.
संसद के शीतकालीन सत्र में अपनी बतों को रखते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में भर्तियों के लिए एक सतत् प्रक्रिया के तहत नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं जितेंद्र सिंह ने एसएससी के तहत रुकी हुई भर्तियों के बारे में कुछ नहीं कहा.