Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC Jobs 2019: एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक समेत 46 पदों पर निकालीं बंपर नौकरियां

SSC Jobs 2019: एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक समेत 46 पदों पर निकालीं बंपर नौकरियां

SSC Jobs 2019: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2018 के लिए भर्तियां निकाली हैं. इन नौकरियों के लिए पेपर-1 13 जनवरी 2019 को हो चुका है. इसमें 15, 573 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें सिर्फ 2, 041 उम्मीदवार सफल हुए थे.

Advertisement
sarkari naukari
  • March 28, 2019 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC Jobs 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने बुधवार (27 मार्च) को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2018 के लिए भर्तियां निकाली हैं. एसएससी ने फिलहाल सिर्फ नौकरियों की संख्या जारी की है.

रिक्रूटमेंट प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और अन्य जानकारियां बाद में कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक की 46 नौकरियां निकाली हैं., जिसमें पीडब्ल्यूडी कोटा भी शामिल है.

https://www.youtube.com/watch?v=w3HF97j1I-Q

इन नौकरियों में भर्ती के लिए पेपर-1 13 जनवरी 2019 को हो चुका है. इसमें कुल 15,573 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 2,041 उम्मीदवार सफल हुए थे. अब उन्हें पेपर-2 देना होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पेपर-II 26 मई को होगा. यह लिखित परीक्षा होगी.

कैसे देखें SSC Recruitment 2019 की वैकंसी डिटेल:
-एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर आपको SSC JHT SHT, Hindi Paradhyapak Vacancy का लिंक मिलेगा.
-इस पर क्लिक करेंगे तो एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें नौकरियों और सैलरी से जुड़ी जानकारी होगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें:

कहां कितनी नौकरियां: सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) में जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (नॉन गजेटेड) की 1 नौकरी है, जिसका ग्रेड पे 4200 है. रक्षा मंत्रालय में जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (नॉन गजेटेड) की 3 नौकरियां निकली हैं, 4200 ग्रेड पे पर. यहां सीनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (नॉन गजेटेड) की 4600 ग्रेड पे पर एक वैकंसी है. रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ एयरोनॉटिकल क्वॉलिटी एश्योरेंस में जूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (नॉन गजेटेड) की दो वैकंसी हैं.

वहीं विदेश मंत्रालय के सेंट्रल पासपोर्ट ऑफिस में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (सबऑर्डिनेट ऑफिस) की 2 वैकंसी हैं. पर्यावरण, वन एवं मौसम मंत्रालय में सीनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी नॉन गजेटेड के पद पर 1 वैकंसी है. मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (सबऑर्डिनेट ऑफिस) की 3 नौकरियां निकली हैं. मिनिस्ट्री ऑफ माइंस में जूनियर ट्रांसलेटर (ग्रुप बी नॉन गजेटेड) की 4 नौकरियां, बिजली मंत्रालय में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (सबऑर्डिनेट ऑफिस) के लिए 1 वैकंसी निकली है. इसके अलावा कई अन्य विभागों में भी सरकारी नौकरियां पाने का मौका उम्मीदवारों के लिए है.

इस बीच, एसएससी ने कंबाइन हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) एग्जाम का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया जारी है यह 5 अप्रैल 2019 की शाम 5 बजे तक चलेगी. पेमेंट करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2019 है. उम्मीदवारों का चयन लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), डाटा ऑपरेटर ग्रेड ए के लिए किया जाएगा.

Latest Govt Jobs March 2019: आरआरबी, एफसीआई और इंडियन आर्मी सहित कई विभागों बंपर जॉब, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE CTET Admit Card 2019 Date: सीबीएसई सीटेट के हॉल टिकट मई के दूसरे हफ्ते में हो सकते है जारी @ ctet.nic.in, ऐसे करें डाउनलोड

Tags

Advertisement