Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC Recruitment 2019 Exam Date: जीडी, जेएचटी, CGL और स्टेनोग्राफर की परीक्षा 2019 तारीखों का जल्द ऐलान

SSC Recruitment 2019 Exam Date: जीडी, जेएचटी, CGL और स्टेनोग्राफर की परीक्षा 2019 तारीखों का जल्द ऐलान

SSC Recruitment 2019 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)साल 2019 के महीने में निकाली गए पदों की परीक्षा की दिनांक बता सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा की दिनांक जनवरी के महीने में आ सकती है. इसके लिए अभ्यार्थी कर्मचारी चयन आयोग (SSC)की ऑफिशियल साइट देखते रहें, परीक्षा दिनांक का शेड्यूल पीडीएफ फाइल में होगा.

Advertisement
SSC CGL 2019
  • December 10, 2018 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.SSC Recruitment 2019 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)अगले साल 2019 में होने वाली एसएससी सीजीएल (SSC CGL), एसएससी जीडी (SSC GD), एसएससी जेएचटी (SSC JHT) और स्टेनोग्राफर के पदों पर जल्द ही परीक्षा की तारीख बताएगा. इन सभी पदों के लिए साल 2019 के पहले महीने जनवरी में परीक्षा हो सकती है और इस बात की जानकारी ऑफिशियल साइट पर अनाउंस होगी. इसके साथ ही जिन अभ्यार्थियों ने एसएससी (SSC)के पदों पर आवेदन किया है वह कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन अप्रैल, सितंबर और अक्टूबर के महीनों में जारी किए थे. बता दें कि आयोग ने SSC GD Constable के 55 हजार और SSC Stenographer ग्रेड सी और ग्रेड डी के 1000 पदों के लिए भर्ती निकाली थीं. SSC GD Constable के 55 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा सबसे बड़ी होगी एसएससी की तरफ से अभी तक इस तरह की बड़ी परीक्षा कभी भी नहीं की गई है.

SSC Recruitment 2019 Exam Date: परीक्षा की दिनांक इस तरह पता लगा सकते हैं ?

1. सबसे पहले वेबसाइट -ssc.nic.in में लॉग इन करें
2. इसके बाद आप साइट पर दिख रहे Notices सेक्शन पर जाएं.
3. यहां पर आपको परीक्षा का शेड्यूल मिल जाएगा.
4. साइट पर दिखाया जा रहा परीक्षा शेड्यूल पीडीएफ फाइल में होगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC LDCE Exam 2016 Result: अपर डिवीजन ग्रेड लिमिटेड विभागीय प्रतिस्पर्धी परीक्षा के रिजल्ट जारी @ ssc.nic.in

SSC MTS Recruitment 2018: एसएससी जल्द जारी करेगा 10000 एमटीएस नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती नोटीफिकेशन @ssc.nic.

 

Tags

Advertisement