नई दिल्ली. SSC MTS Tier 2 Exam Preparation Tips: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कल यानी रविवार 24 नवंबर 2019 को एमटीएस टियर 2 एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए महज चंद घंटों का ही समय बचा है. सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटों पहले धैर्य से काम ले किसी भी तरह की जल्दबाजी में न आएं. इस आर्टिकल में आपको हम ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं कि जिन्हें अपनाकर आप एमटीएस टियर 2 एग्जाम में अधिक अंक हासिल कर सकेंगे.
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग एसएससी एमटीएस टियर 2 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एसएससी एमटीएस टियर 2 एग्जाम का एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मालूम हो कि 1,20,713 उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस टियर-1 एग्जाम में क्वालीफाई किया था.
एसएससी एमटीएस टियर 2 एग्जाम का पैटर्न
बता दें कि एसएससी एमटीएस टियर-2 एग्जाम एक डिसक्रिप्टिव टेस्ट होगा. परीक्षा कुल 30 मिनट की होगी. दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रश्नों को हल करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त का समय मिलेगा. एमटीएस टियर 2 एग्जाम पूरे 50 अंकों का होगा. टियर 2 एग्जाम में पत्र लेखन और निबंध लेखन से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे. इस एग्जाम का उद्देश्य अभ्यर्थी की भाषा पर पकड़ की जांच के लिए किया जाएगा.
क्वालीफाइंग पेपर होगा एसएससी एमटीएस टियर 2 एग्जाम 2019
एसएससी एमटीएस टियर-2 एग्जाम एक क्वालीफाइंग परीक्षा होगी. परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए निर्धारित अंकों की सीमा तय की गई है. अगर किन्हीं दो उम्मीदवारों के एक समान नंबर आते हैं तो मेरिट के आधार पर किसी एक का चयन किया जाएगा.
इन दस्तावेजों को परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूलें
एसएससी एमटीएस टियर 2 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वह परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. इसके साथ ही उम्मीदवारों को 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लेना जरूरी होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड, इंपलाइर आईडी कार्ड में से किसी एक पहचान पत्र को ले जाना जरूरी होगा.
परीक्षा केंद्र पर इन चीजों को ले जाने पर है मनाही
बता दें कि परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे कैलकुलेटर, इलेक्ट्रिक वाच, बुक, स्लाइड रुल, फूट रूल, नोटबुक्स, पेजर्स, मोबाइल फोन और लिखित नोट ले जाने पर मनाही होगी. अगर कोई उम्मीदवार किसी भी प्रकार गड़बड़ी में संलिप्त पाया जाता है तो उसकी परीक्षा तुंरत प्रभाव से निरस्त कर दी जाएगी.
एग्जाम में जल्दबाजी करने से बचें
उम्मीदवार को सलाह है कि आंसर सीट मिलने के साथ ही प्रश्नों को हल न करें. पहले अच्छी तरह से पूरे प्रश्नपत्र की जांच कर लें और उसे अच्छी तरह से समझ लें. प्रश्नपत्र को अच्छी तरह से समझने के बाद उम्मीदवार प्रश्न हल करना शुरू करें. आंसर सीट में रोल नंबर, नाम, टेस्ट फॉर्म नंबर अच्छी तरह से भर लें. किसी भी छोटी गलती की वजह से आपकी उम्मीदवार निरस्त हो सकती है.
इन तरीकों को भी अपनाकर एमटीएस टियर-2 एग्जाम में हासिल कर सकते हैं अधिक अंक-
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…