Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC MTS recruitment 2018: एसएसटी एमटीएस परीक्षा के लिए 3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन @ssc.nic.in, एेसे करें अप्लाई

SSC MTS recruitment 2018: एसएसटी एमटीएस परीक्षा के लिए 3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन @ssc.nic.in, एेसे करें अप्लाई

SSC MTS recruitment 2018: एग्जाम दो चरणों में आयोजित होगा-पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 में अॉब्जेक्टिव टाइप्स सवाल होंगे, जो अॉनलाइन होगा और दूसरा एग्जाम लिखित होगा. यह एग्जाम देने के लिए आवेदक का कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है.

Advertisement
ssc mts, ssc mts 2018, ssc mts 2018 notification, ssc mts recruitment, ssc mts recruitment 2018, ssc mts 2018-19 notification, ssc mts recruitment 2018-19, mts recruitment, mts recruitment 2018, ssc.nic.in, ssc news, ssc mts recruitment notification, jobs news, india news
  • October 28, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) यानी एसएससी मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन अगले हफ्ते जारी करेगा. एसएससी द्वारा जारी किए गए कैलेंडर में यह जानकारी सामने आई है. इच्छुक उम्मीदवार 3 नवंबर से आवेदन शुरू कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है. फॉर्म्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध हैं. SSC MTS 2018 के अॉनलाइन एग्जाम और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख का अब तक एेलान नहीं हुआ है.

पिछले साल एसएससी ने करीब 10 हजार पदों पर भर्तियां निकाली थीं. जब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी तो उम्मीदवारों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे एप्लिकेशन फॉर्म भरते वक्त अपने पसंद का सेंटर चुन सकते हैं. सेंटर का अंतिम आवंटन एसएससी द्वारा उम्मीदवार की पसंद के मुताबिक ही किया जाएगा.

SSC MTS 2018 का एग्जाम 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर-1 अॉनलाइन एग्जाम होगा, जिसमें अॉब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. इसमें चार सेक्शंस होंगे. पेपर-2 लिखित परीक्षा होगी, जिसमें अंग्रेजी या सरकारी नियमों के तहत आने वाली अन्य भाषाओं में एक पेपर होगा.

SSC MTS 2018 परीक्षा के आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल है. हालांकि एससी/एसटी वर्ग के छात्रों को उम्र में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी. यह परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का किसी स्टेट या सेंट्रल बोर्ड से कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है.

UP JEE 2019: उत्तर प्रदेश पोलीटेक्निक काउंसिल ने किया यूपीजेईई 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान

UGC NET 2018 Admit Card: 19 नवंबर को जारी किए जाएंगे यूजीसी नेट 2018 के प्रवेश पत्र @ ntanet.nic.in

Tags

Advertisement