SSC MTS Marks for Paper 1 2019: कर्मचारी चयन आयोग यानि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 20 नवंबर 2019 को SSC MTS पेपर 1 का मार्क्स अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी कर दिए हैं. SSC MTS पेपर 1 में योग्य साबित हुए उम्मीदवार अब पेपर 2 में भी बैठ सकते हैं. SSC MTS पेपर 2 को 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग यानि स्टाफ सेलेक्शन कमीशनने 20 नवंबर 2019 को SSC MTS पेपर 1 का मार्क्स जारी कर दिया है. SSC ने MTS पेपर 1 के मार्क्स अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर अपलोड किए हैं. जिन भी उम्मीदवार ने SSC MTS पेपर की परीक्षा दी थी वो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर देख सकते हैं. बता दें कि SSC की ओर से जारी किए गए आवेदनों में MTS पोस्टों पर भर्ती के लिए SSC MTS Paper 1 Exam का आयोजन 2 अगस्त से 6 सितंबर तक कराया गया था.
वेबसाइट पर अपलोड किए गए अंकों को देखते हुए जो भी उम्मीदवार SSC MTS Paper 1 में सफल हुए हैं वो SSC MTS Paper 2 में बैठ सकते हैं, लेकिन पेपर फर्स्ट में असफल हुए कैंडिडेट को पेपर 2 में नहीं बैठने दिया जाएगा. हालांकि कम मार्क्स वाले उम्मीदवारों के अंकों को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. SSC MTS Paper 2 का आयोजन 24 नवंबर को आयोजित किया गया है.
इतना ही नहीं 24 नवंबर 2019 को होने वाले SSC MTS Paper 2 के लिए क्षेत्र के अनुसार एडमिट कार्ड के लिंक भी बताए गए हैं. इतना ही नहीं उम्मीदवार वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड भी अप्लाई किए हैं. इससे पहले कि आप कंफ्यूज हों हम आपको बता दें कि आप अपना एडमिट कार्ड कैसे अपलोड कर सकते हैं.
वहीं एडमिट कार्ड अपलोड की बात करें तो आज हम आपको SSC MTS मार्क्स 2019 डाउनलोड करने के उपाय बता रहे हैं. इसके लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशल वेबसाइटट www.ssc.nic.in को खोलें. इसके बाद वेबसाइट की दाहिने तरफ आईडी और पासवर्ड की जगह दी गई है, जिसमें आप अपनी आईडी और पासवर्ड ड़ालें. इसके बाद उसके अनुसार प्रोसेस को अपनाएं.