SSC MTS Exam 2019 Last Minute Preparation: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2 अगस्त को, आखिरी पलों में ऐसे करें रिवीजन

SSC MTS Exam 2019 Last Minute Preparation: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एसएससी एमटीएस 2019 सीबीटी पेपर 1 परीक्षा 2 अगस्त 2019 को आयोजित किया जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इस एग्जाम में बैठने वाले हैं, वे आखिरी पलों में रिवीजन के लिए कुछ अच्छी किताबों का सहारा ले सकते हैं. एसएससी एमटीएस पेपर 1 की तैयारी और लास्ट मिनट में रिवीजन के लिए कुछ अच्छी बुक्स की लिस्ट दी जा रही है.

Advertisement
SSC MTS Exam 2019 Last Minute Preparation: एसएससी एमटीएस परीक्षा 2 अगस्त को, आखिरी पलों में ऐसे करें रिवीजन

Aanchal Pandey

  • July 29, 2019 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 तक एसएससी एमटीएस परीक्षा आयोजित कर रहा है. एसएससी एमटीएस सीबीटी पेपर 1 2 अगस्त को होगा. यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा. इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिक एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. जो अभ्यर्थी इस साल एसएससी एमटीएस परीक्षा दे रहे हैं, वे एग्जाम से पहले आखिरी पलों में रिवीजन कर टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए हम यहां एसएससी एमटीएस 2019 के सभी विषयों के रिवीजन के लिए आपको अच्छी बुक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

SSC MTS 2019 CBT Paper 1 Preparation Best Books List: एसएससी एटीएस 2019 सीबीटी पेपर 1 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स की सूची-
बाजार में एसएससी की तैयारी के लिए विभिन्न विषयों की कई अच्छी किताबें उपलब्ध हैं. इनमें स्टडी मटेरियल विस्तृत में दिया होता है साथ ही रिवीजन और आखिरी पलों में तैयारी के लिए अलग से मटेरियल भी होता है. ये किताबें लगभग सभी प्रकार की रिटेल बुक स्टोर्स पर उपलब्ध होती हैं. वहीं इनमें से कई किताबें आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी मिल जाती हैं. एसएससी एमटीएस पेपर 1 की तैयारी और रिवीजन के लिए यहां विषयवार अच्छी किताबों की लिस्ट दी जा रही है, आप इनमें से कोई भी बुक खरीद सकते हैं-

जनरल इंग्लिश-
1. SSC Multi Tasking 2019
2. General English for All Competitive Examinations
3. Complete General English 2019 Book
4. General English

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग-
1. How to Crack Test Of Reasoning
2. General Intelligence and Reasoning Test (Hindi)
3. General Intelligence Reasoning

न्यूमेरिक एप्टीट्यूड-
1. Shortcuts & Tips in Quantitative Aptitude
2. Magical Books On Quicker Maths
3. Quicker Maths (हिंदी में)
4. General Intelligence and Reasoning Test (हिंदी में)

जनरल अवेयरनेस-
1. General Knowledge 2020
2. Current Affairs Yearly 2019
3. पनोरमा ईयर बुक 2019
4. मनोरमा ईयर बुक 2019
5. प्रतियोगिता दर्पण (मासिक)

SSC GD PET PST Admit Card 2019: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड इस हफ्ते होगा जारी, www.ssc.nic.in पर करें चेक

SSC JHT 2019 Notification: एसएससी जेएचटी भर्ती नोटिफिकेशन 1 अगस्त को होगा जारी, करें चेक ssc.nic.in

Tags

Advertisement