नई दिल्लीः SSC JHT Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अगले महीने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) परीक्षा 2018 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. इस साल के लिए एसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी. प्रारंभिक तिथि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नीचे पूरा विवरण दिया गया है.
कर्मचारी चयन आयोग के SSC एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, जेएचटी (जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर (JT), वरिष्ठ हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) और हिंदी प्राध्यापक (HP) पदों के लिए 1 सितंबर, 2018 को आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा. ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी जानकारी के लिए एसएससी ने जुलाई में परीक्षा कैलेंडर जारी किया था. उसमें एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सभी परीक्षाओं की सूचना दी गई थी.
एसएससी जेएचटी 2018 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 1 सितंबर से ही शुरू होगी. एसएससी जेएचटी और प्राध्यापक परीक्षा से जुड़े नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार एसएससी की नई वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी परीक्षा 2018 (पेपर-1) के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए केवल 22 दिनों का समय मिलेगा. यानी आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर, 2018 है.
परीक्षा के लिए अभी किसी भी अंतिम तारीख पर निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है कि एसएससी अगले माह ही परीक्षा की तारीख को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. बताते चलें कि एसएससी जेएचटी 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जून, 2018 से शुरू होने वाली थी लेकिन बाद में इसे SSC की नई वेबसाइट ssconline.nic.in के लॉन्च के लिए स्थगित कर दिया गया था.
परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही ग्रेजुएशन में हिंदी या अंग्रेजी अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ा गया हो.
योग्य अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपसे जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे, जिन्हें आपको सॉफ्ट कॉपी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर, 2018 है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…