नई दिल्ली. SSC JHT Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) भर्ती परीक्षा 2018 के बारे में विस्तृत में जानकारी जारी की है. इस परीक्षा के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक के कुल 115 पदों पर भर्ती की जानी है. एसएससी ने पिछले 4 सितंबर को ही एसएससी जेएचटी परीक्षा 2019 के पेपर 2 का रिजल्ट जारी किया था. जिन अभ्यर्थियों ने पेपर 2 में को क्वालिफाई किया है उन्हें 30 सितंबर 2019 तक तमाम क्षेत्रीय कार्यालयों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना पड़ेगा.
एसएससी जेएचटी 2018 परीक्षा में पास कुल 715 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित किया गया है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन एसएससी जेएचटी भर्ती के जरिए विभिन्न मंत्रालय और विभागों में ट्रांसलेटर्स की भर्ती करेगा. अभ्यर्थी के मार्क्स और पर्फोर्मेंस के आधार पर विभाग अलॉट किया जाएगा.
इस भर्ती प्रक्रिया में पेपर-1 और पेपर-2, अभ्यर्थियों को ये दो पेपर पास करने थे. इन दोनों में क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और ट्रांसलेटर्स के पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
एसएससी जेएचटी के जरिए जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 4200 ग्रेड पे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. वहीं सीनियर ट्रांसलेटर्स को 4600 ग्रेड पे और हिंदी प्राध्यापक को 4800 ग्रेड पे पर नियुक्ति दी जाएगी.
एसएससी जेएचटी भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 115 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से 16 पद एससी, 6 पद एसटी, 34 पद ओबीसी और 5 पद दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित हैं.
आपको बता दें कि एसएससी ने अक्टूबर 2018 में जेएचटी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके बाद जनवरी 2019 में पेपर 2 परीक्षा आयोजित किया था. उसके बाद मार्च महीने में पेपर-2 का रिजल्ट घोषित हुआ. जिसमें पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 के लिए बुलाया गया था.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…