Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC JE Phase VI Admit Card 2018-19: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज VI एडमिट कार्ड जारी, यूं करे डाउनलोड @sscnr.net.in

SSC JE Phase VI Admit Card 2018-19: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज VI एडमिट कार्ड जारी, यूं करे डाउनलोड @sscnr.net.in

SSC JE Phase VI Admit Card 2018-19: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सेलेक्शन पोस्ट फेज VI की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जिन कैंडिडेटों ने भी इस परीक्षा के फॉर्म भरा हो, वे एसएससी के वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
SSC JE Phase VI Admit Card 2018-19
  • January 10, 2019 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC JE Phase VI Admit Card 2018-19: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ( SSC)ने सेलेक्शन पोस्ट फेज VI की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड ने अपने आधिनकारिक वेबसाइट @sscnr.net.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ग्रेजुएशन स्तरीय चयन प्रक्रिया की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन ली जाएगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन कैंडिडेटों ने भी Graduation Level Selection posts, Advt No. Phase-VI/2018 के लिएआवदेन किया हो, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज VI की परीक्षा 17 और 18 जनवरी 2019 को होना है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट एसएससी के क्षेत्रीय कार्यायलों के आधिकारिक साइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज VI की परीक्षा ग्रेजुएशन, हाई स्कूल औऱ मैट्रिक लेवल पर आयोजित होने वाली है. कैंडिडेटों ने जिस स्तर पर अपना आवेदन किया हो, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

गौरतलब हो कि एसएससी ने सितंबर 2018 में इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. इन आवेदन के जरिेए 1000 रिक्त पदों को भरा जाना है. कैंडिडेट एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों के आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका : (SSC JE Phase VI Admit Card 2018-19)

– सबसे पहले अपने एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय के वेबसाइट पर जाएं.
– होमपेज पर नोटिफिकेशन के सेक्शन में ADMIT CARD FOR SELECTION POSTS EXAMINATION PHASE – VI – 2018 पर क्लिक करें.
– इस लिंक पर क्लिक करते ही एन नया पेज खुलेगा. जिसपर मैट्रिक, हायर सेकेडरी और ग्रेजुएशन लेवल के एडमिट कार्ड का विकल्प मिलेगा.
– आप अपने आवेदन से संबंधित विकल्प का चयन करें.
– अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ वर्थ सबमिट करें.
– एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा. जिसे डाउनलोड कर लें.
– आगे के यूज के लिए प्रिंट करवा लें.

इस लिंक पर क्लिक कर नार्थ-ईस्ट जोन के एसएससी के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं-   

http://www.sscnr.net.in/newlook/Admitcard_MATRIC_SELECTIONPOST_PHASE_VI_2018/SelectionPost_PhaseVI.aspx 

RSMSSB Patwari Recruitment 2018: आरएसएमएसएसबी में 2739 पटवारी पदों के लिए भर्ती, यहां जानें अहम जानकारियां 

UPSC NDA NA Exam I 2019: यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा I 2019 का नोटिफिकेशन जारी @upsc.gov.in 

Tags

Advertisement