नई दिल्ली. SSC JE JHT Revised Notification 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई परीक्षाओं को लेकर शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इन परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल अब 20 अगस्त को जारी किया जाएगा. पहले इस नोटिफिकेशन को 1 अगस्त को जारी करने की उम्मीद थी, लेकिन आयोग ने इसे अब आगे बढ़ा दिया है. इसके अलावा भी कई और परीक्षाओं के लिए भी नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट ssc.nic.in पर 2 अगस्त को आयोग की ओर से शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक जेई, जेएचटी परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन की तारीख का ऐलान अगस्त में किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि इससे पहले आयोग की ओर कहा गया था कि नोटफिकेशन को 1 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं अब नोटफिकेशन जारी होने की तारीख को अब आगे बढ़ा दिया गया है. नए नोटिफिकेशन के तहत फेज-VII/2019/सिलेक्शन पोस्ट के लिए नोटफिकेशन अब 6 अगस्त को जारी किया जाएगा.
वहीं SSC JE जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकिनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट) परीक्षाओं के लिए 13 अगस्त 2019 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार परीक्षाओं के संबंध में जारी किए गए इस शॉर्ट नोटिफिकेशन को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इसके अलावा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर SSC JHT परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन को 20 अगस्त को जारी किया जाएगा. एसएससी जेएचटी परीक्षा के तहत आयोग की ओर से उम्मीदवारों को केंद्रीय सचिवालय लेंग्वेज सर्विस, भारतीय रेलवे/आर्म्ड फोर्स (हेड क्वाटर्स) समेत कई केंद्रीय मंत्रालय में जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह परीक्षा एसएससी की ओर से आयोजित एक बड़ी परीक्षा होती है जिसमें, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक पदों पर भर्ती की जाएगी.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…