Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC JE 2019 Paper 1 Analysis: एससएससी जेई परीक्षा के पहले पेपर का फुल एनालिसिस, जानिए कितना कठिन या सरल

SSC JE 2019 Paper 1 Analysis: एससएससी जेई परीक्षा के पहले पेपर का फुल एनालिसिस, जानिए कितना कठिन या सरल

SSC JE 2019 Paper 1 Analysis: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एसससी जेई 2019 एग्जाम सोमवार से शुरू हो चुका है. यह परीक्षा शुक्रवार 27 सितंबर तक अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की जाएगी. एसएससी जूनियर इंजीनियर (जेई) परीक्षा के पहले दिन का पेपर थोड़ा कठिन रहा. रीजनिंग को छोड़ दें तो जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग के प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. जानिए एसएससी जेई 2019 पेपर-1 का फुल एनालिसिसि...

Advertisement
IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam 2019 Paper Analysis:
  • September 23, 2019 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SSC JE 2019 Paper 1 Analysis: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, एसएसससी सोमवार 23 सितंबर से शुक्रवार 27 सितबर के बीच जूनियर इंजीनियर यानी एसएससी जेई परीक्षा आयोजित कर रहा है. एएससी जेई एग्जाम के जरिए मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल समेत अन्य विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जा रहगी है. जिन अभ्यर्थियों ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया है वे परीक्षा के लिए तैयार हैं. एसएससी जेई 2019 के पहले दौर की परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई. यहां हम सोमवार को हुए एग्जाम के पेपर-1 और पेपर-2 का एनालिसिस आपको बता रहे हैं. जानिए एसएससी जेई 2019 पेपर-1 कितना कठिन या सरल रहा.

आपको बता दें कि एसएससी जेई 2019 का पेपर-1 एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी है. इसमें अभ्यर्थियों को 200 मार्क्स के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का जवाब देना होता है. प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक चौथाई नंबर काटे जाते हैं.

सोमवार 23 सितंबर को आयोजित हुए एसएससी जेई पेपर-1 औसतन कठिन रहा. एग्जाम देकर निकले उम्मीदवारों के मुताबिक जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग विषय में अभ्यर्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. इन विषयों से पूछे गए सवाल थोड़े कठिन थे.

हालांकि अभ्यर्थियों के मुताबिक रीजनिंग के प्रश्न आसान थे. रीजनिंग और जनरल इंटिलिजेंस विषय के सवाल हल करने में उन्हें ज्यादा मेहनत और कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा.

कुल मिलाकर देखा जाए तो एसएससी जेई 2019 का पेपर हल्का कठिन रहा. रीजनिंग को छोड़ दें तो जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग के सवालों को हल करने में अभ्यर्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ी.

BSF 2019 Head Constable RO RM Exam Cutoff: बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मेकैनिक एग्जाम कटऑफ और क्वॉलिफाइंग मार्क्स रिजल्ट डेट की पूरी जानकारी

SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस MTS टियर-1 रिजल्ट जल्द होगा जारी, चेक लेटेस्ट अपडेट ssc.nic.in

 

Tags

Advertisement