SSC JE 2019 Notification Date Postponed: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर जूनियर इंजीनियर पद के लिए जारी होने वाला नोटिफिकेशन फिलहाल टल गया है. अब एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. SSC JE 2019: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जूनियर इंजीनियर पद की भर्ती के लिए जारी होने वाला नोटिफिकेशन पोस्टपोंड हो गया है. पहले एसएससी की ओर से जूनियर इंजीनियर पद की रिक्तियों को भरने के लिए नोटिफिकेशन 28 जनवरी को जारी किया जाना था. लेकिन अब इसे चार दिन बढ़ा दिया गया है. अब एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती का नोटिफिकेशन 01 फरवरी को जारी किया जाएगा. जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट एक फरवरी को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें.
बताते चले कि जूनियर इंजीनियर पद के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन 25 फरवरी तक किेए जा सकेंगे. अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एक फरवरी से 25 फरवरी के बीच अपना आवेदन कर सकेंगे. गौरतलब हो कि सरकारी विभागों में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सेंट्रल वाटर कमिशन और सीपीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद खाली है. जिन्हें भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है.
एसएससी जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन के लिए आयुसीमा इस प्रकार है.
जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सेंट्रल वाटर कमिशन और सीपीडब्ल्यूडी) अधिकतम उम्र 32 साल.
जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) एमईएस – अधिकतम उम्र 30 साल
जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल) डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट एंड जूनियर इंजीनयिर सर्वेयिंग एंड कॉट्रैक्ट एमईएस- न्यूनतम उम्र 18 साल अधिकतम उम्र 27 साल
https://www.youtube.com/watch?v=YyDE53n5Ji4