SSC ने कांस्टेबल के 39481 पदों पर निकाली भर्ती, 10 वीं पास जल्दी करें आवेदन

नई दिल्ली : 10 वीं पास उम्मीदवारों के पास कांस्टेबल बनने का बेहतर मौका है। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने विभिन्न विभागों में 39481 कांस्टेबलों की भर्ती निकाली है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया गुरुवार 5 सितंबर से शुरू हो गई है। एसएससी जीडी 2025 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 14 अक्टूबर तक इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का मौका है।

कब होगी परीक्षा

विभिन्न विभागों में जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 14 अक्टूबर तक कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा जनवरी से फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

 

कैसे होगा चयन

SSC GD 2025 भर्ती परीक्षा 4 चरणों में आयोजित करेगा। भर्ती प्रक्रिया में पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) से गुजरना होगा। पहले तीन चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल जांच से गुजरना होगा।

कहां और कितने पदों पर होगी भर्ती

भर्ती प्रक्रिया के तहत 39,481 रिक्तियां भरी जाएंगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के पद पर भर्ती किया जाएगा।

 

आवेदन शुल्क कितना है

महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) के उम्मीदवारों को एसएससी जीडी 2025 कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को इसके लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें :-

इस कॉलेज में MBBS की फीस मात्र 1650 रुपये, टॉपर्स की होगी पहली पसंद

Tags

10 pass govt jobinkhabarinkhabar HINDI NEWSjobrecruitment in constablesarkari naukari
विज्ञापन