SSC GD constable Result Date: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 125 शहरों में 297 केंद्रों पर तीन पाली के साथ 54 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इसके परिणाम की तारीख घोषित कर दी गई है. उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख पाएंगे. पास होने वाले उम्मीदवार पीईटी राउंड के लिए योग्य होंगे. जानें किस तारीख को आ रहा है परिणाम.
नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर असम राइफल्स में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन में जीडी कॉन्स्टेबल के पद के लिए भर्ती विवरण जारी किया था. अधिसूचना के अनुसार इसके लिए कुल 58,373 वैकेंसी थी जिनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 50,066 वैकेंसी और महिला उम्मीदवारों के लिए 8,307 वैकेंसी थीं.
इसके लिए परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च 2019, 18 दिनों तक किया गया. कुल 58,373 वैकेंसी के लिए कुल 52,20,335 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. हालांकि आवेदन करने वाले 52.20 लाख इच्छुक उम्मीदवारों में से 30,41,284 उम्मीदवार ही परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इस जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा के लिए परिणाम 31 मई 2019 तक जारी होने की उम्मीद है.
परीक्षा 125 शहरों में 297 केंद्रों पर 18 दिन के लिए तीन पाली के साथ 54 शिफ्टों में आयोजित की गई थी. 31 मार्च को आने वाले परिणाम में जो लोग लिखित परीक्षा को क्लियर करते हैं वो फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) के लिए योग्य होंगे. इस पीईटी परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को टेस्ट क्लियर करने के लिए दौड़ में भाग लेना होगा. पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट के समय में पांच किलोमीटर दौड़ना होगा और महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए साढ़े आठ मिनट का समय दिया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=8WWuBctaERk
बता दें कि जिस परीक्षा के परिणाम जारी होने है वो कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी. इस परीक्षा के बाद पीईटी/पीएसटी और मेडिकल के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. परीक्षा परिणाम के बाद सूची सामान्यीकृत अंकों के आधार पर की जाएगी. फाइनल मेरिट के साथ-साथ उम्मीदवारों का चयन भी होगा. ये भी सामान्यीकृत अंकों के आधार पर किया जाएगा.