नई दिल्ली. ssc.nic.in SSC GD Constable Result 2019 Declared on ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. एसएससी द्वारा आयोजित जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर SSC GD Constable Result 2019 देख सकते हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट 2019 में सेंट्र्ल आर्म्ड पुलिस फोर्स, असम राइफल्स, एसएसफ और एनआईए में 534,052 कैंडिडेट सफल हुए हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 जारी होते ही एसएससी का वेबसाइट क्रैश हो गया है.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल सीबीटी रिजल्ट 2019 में सफल अभ्यर्थियों के मार्क्स के बारे में फिलहाल नहीं बताया गया है. जल्द ही कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट में मिले मार्क्स की घोषणा की जाएगी. हालांकि पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के कट-ऑफ की घोषणा कर दी गई है. कुल 4,65,632 पुरुष कैंडिडेट एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं 68,420 महिला कैंडिडेट्स भी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम में पास हुई हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा 2019 में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएससी और पीईटी रिजल्ट में पास अभ्यर्थियों का आखिरी स्टेज में मेडिकल टेस्ट होगा. चारों स्टेज में सफल अभ्यर्थियों का चयन सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), विशेष सुरक्षा बल (SSF), राइफलमैन (असम राइफल्स) के जवानों के रूप में होगा. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम 2019 में 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट शामिल हुए थे.
इस लिंक पर क्लिक कर सीधे देखें SSC GD Constable Result 2019 की पीडीएफ फाइल
ऐसे देखें एसएससी जीडी कॉन्सटेबल रिजल्ट 2019 (How to check SSC GD Constable Result 2019)
– कर्मचारी चयन आयोग जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद एसएससी होमपेज पर दिख रहे SSC GD Constable Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जानकारी डालें.
– इसके बाद एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– एसएससी जीडी कॉन्सटेबल रिजल्ट 2019 (SSC GD Constable Result 2019) की एक कॉपी का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें.
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
View Comments
bnfjhghbhdgn
SSC GD ka pst kb hoga
Password wrong kyu bta rha h
Dob dal rhe password me par vo galat bta rha h
2405011686
Sir mai Bihar se hoon mera 65 marks hai mai obc se hoon Bihar naxal district ka cut off 63 gaya hai kya mera name final list me aayega ya Naji sor. Please reply me sir. Please
Ssc gd pst/pet ke liye kya kya documents lagenge