Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC GD Constable CAPF 2019 Vacancies: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एसएससी जीडी कॉन्सटेबल में कैसे होगा फाइनल सिलेक्शन, जानें BSF, CRPF, CISF समेत सभी फोर्स में कितनी हैं वैकेंसी

SSC GD Constable CAPF 2019 Vacancies: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एसएससी जीडी कॉन्सटेबल में कैसे होगा फाइनल सिलेक्शन, जानें BSF, CRPF, CISF समेत सभी फोर्स में कितनी हैं वैकेंसी

SSC GD Constable CAPF 2019 Vacancies: एसएससी जीडी कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा 2018-19 का रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों को अब मेडिकल टेस्ट पास करना होगा, जिसके बाद उनका फाइनल चयन हो जाएगा. सीएपीएफ के बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में कॉनस्टेबल पद के लिए कुल 58373 वैकेंसी निकाली हैं.

Advertisement
SSC GD Constable CAPF 2019 Vacancies
  • June 26, 2019 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग SSC ने सेंट्रंल आर्म्ड पुलिस फोर्स में जीडी कॉन्सटेबल पद 2018 का रिजल्ट आ चुका है. इसमें जीडी कॉन्सटेबल के लिए हजारों वैकेंसी निकाली हैं. स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और आसम राइफल्स में कॉनस्टेबल पद के लिए कुल 58373 वैकेंसी हैं. बता दें कि SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2018-19 का लिखित परिणाम  20 जून 2019 को घोषित किया गया था है. उम्मीदवारों का अंतिम चयन SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के सभी तीन चरणों में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा. ये तीन चरण फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डीटेल्ट एग्जाम (DME) हैं.

सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के अंतर्रगत इन फोर्स में पदों पर कॉन्सटेबल जीडी की भर्ती की जाएगी. फाइनल चयनित उम्मीदवारों को देश में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है. 

  • Border Security Force (BSF),
  • Central Industrial Security Force (CISF),
  • Central Reserve Police Force (CRPF),
  • Indo Tibetan Border Police (ITBP),
  • Sashastra Seema Bal (SSB),
  • National Investigation Agency (NIA) and
  • Secretariat Security Force (SSF) and
  • Rifleman (General Duty) in Assam Rifle

SSC GD Constable (Male) 2018-2019 Vacancies in CAPF Departments

Positions SC ST OBC GEN Vacancies
BSF 2310 1371 3243 7512 14436
CISF 22 15 41 102 180
CRPF 3815 1662 4220 10275 19972
SSB 1406 805 1998 4722 8931
ITBP 446 336 649 1660 3091
AR 381 489 598 1608 3076
NIA   1 2 5 8
SSF 38 47 75 212 372
Total 8418 4726 10826 26096 50066

SSC GD Constable (Female) 2018-2019 Vacancies in CAPF Departments

Positions SC ST OBC GEN Vacancies
BSF 419 239 574 1316 2548
CISF     3 17 20
CRPF 333 15 408 838 1594
SSB 332 158 481 1054 2025
ITBP 77 55 111 302 545
AR 185 238 289 788 1500
NIA          
SSF 10 7 18 40 75
Total 1356 712 1884 4355 8307

 

तीन चरणों में होगी एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE)
  • फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट (PET)/फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • डीटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME)

इन पदों में से 10% वैकेंसी एक्स- सर्विसमेन के लिए (ExS) के लिए है. अगर एक्स सर्विसमेन इन वैकेंसी पर उपलब्ध नहीं होते हैं तो इन वैकेंसी पर नॉन एक्स सर्विसमेन उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार ध्यान दें कि ये वैकेंसी राज्य और केंद्रीय शासित राज्यों के अनुसार हैं, तो उम्मीदवारों को अपना निवास प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा. चयन होने के बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न CAPF की प्रशिक्षण सुविधाओं में सीटों की उपलब्धता के अधीन है. उम्मीदवारों को प्रशिक्षण स्थान की उपलब्धता के अनुसार चरणों में नियुक्त किया जा सकता है.

उम्मीदवारों का फाइन चयन SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के तीनों चरणों- फिजिकल एफिसेंशी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डीटेल्ड मेडिकल एग्जाम (DME) में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा. इसलिए कोई भी उम्मीदवार अगर इन टेस्ट में फेल होता है तो उसका चनय नहीं किया जा सकेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखें.

SSC MTS Admit Card 2019: यहां जानें एसएससी एमटीएस 2019 एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी www.ssc.nic.in

SSC Exam Revise Calendar 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी 2019-20 रिवाइज्ड वार्षिक कैलेडर जारी www.ssc.nic.in

 

Tags

Advertisement