SSC GD Constable 2019 Physical Test: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने 20 जून को एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी किया था. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को अब फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट यानी पीएसटी और फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट यानी पीईटी आयोजित किया जाना है. इन तीन चरणों के टेस्ट के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
नई दिल्ली. SSC GD Constable 2019 Physical Test: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने 20 जून को एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी किया था. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को अब फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट यानी पीएसटी और फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट यानी पीईटी आयोजित किया जाना है. जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, सीएपीएफ की ओर से आयोजित की जाएगी. फिजिकल टेस्ट के बाद एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा. इन तीन चरणों के टेस्ट के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2018-19 के जरिए सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए और एसएसएफ में कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति होनी है. एसएससी ने इसके लिए सीबीटी परीक्षा आयोजित कराई थी. अब सीएपीएफ फिजिकल और मेडिकल टेस्ट आयोजित करेगा. आइए यहां हम जानते हैं कि जीडी कॉन्स्टेबल 2019 के फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, पीएसटी के दौरान अभ्यर्थियों को किन मानकों पर खरा उतरना होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=4XABi3-iH-Q
SSC GD Constable 2019 PST : फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट के लिए करें ये तैयारियां-
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट पीएसटी के मानकों पर खरा उतरना होगा. पीएसटी में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन और सीने का माप के लिए अलग-अलग नियम तय किए गए हैं.
पीएसटी में क्वालिफाई होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के शरीर की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी जरूरी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर तय की गई है. हालांकि इसमें एसटी वर्ग और उत्तर पूर्वी भारत के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को न्यूनतम हाइट सीमा में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की छूट दी गई है.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों के सीने का माप 80/5 सेंटीमीटर होना जरूरी है. एसटी वर्ग के लिए यह सीमा 76/5 सेंटीमीटर, पहाड़ी क्षेत्र के लोगों के लिए 78/5 और उत्तर पूर्वी भारत से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 77/5 सेंटीमीटर की न्यूनतम सीमा है. महिला अभ्यर्थियों के लिए यह टेस्ट नहीं होता है.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2019 के फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट के दौरान शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होना जरूरी है. मेडिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी का वजन भी चेक किया जाता है. यदि अभ्यर्थी का वजन तय नियमों के अनुसार कम या ज्यादा पाया जाता है तो उसे अनक्वालिफाई कर देते हैं.