नई दिल्ली. SSC GD Constable 2019 Notice: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है जिसमें साफ-साफ बताया गया है कि एसएससी ने हाल के दिनों में एसएससी ने सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ में जीडी कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन नहीं मंगाए हैं. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग को सैकड़ों आवेदन मिले हैं जो कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन की भर्ती से जुड़े हैं. एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया है जिसमें इस फर्जीवाड़े, अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए आवेदन और एसएससी द्वारा उठाए गए कदमों की डिटेल जानकारी दी गई है.
एसएससी के अधिकारियों ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन में साफ तौर पर कहा है कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए किसी ने जानबूझकर फर्जी नोटिफिकेशन जारी किया है और इसमें एसएससी की संलिप्तता नहीं है. अभ्यर्थी एसएससी वेबसाइट पर अपना अप्लिकेशन स्टेटस देख सकते हैं. इसके साथ ही एसएससी ने ये भी कहा कि एसएससी में जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं, उसके लिए डिटेल में नोटिफिकेशन में बता दिया गया है और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. एसएससी ने ये भी कहा है कि ऑफलाइन यानी डाक के जरिये आवेदन नहीं मंगाए हैं.
एसएससी के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह किसी तरह के फर्जी नोटिफिकेशन के चक्कर में न पड़े और एसएससी वेबसाइट पर दिए नोटिफिकेशन को ही सही मानें. यहां बता दूं कि बीते कुछ दिनों से एसएससी ने ऐसे सैकड़ों आवेदन रिसीव किए हैं जो एसएससी द्वारा बीएसएफ में जीडी कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती से जुड़े हैं. एसएससी के अधिकारियों ने कहा कि हमने इस साल इस पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए ही नहीं हैं.
SSC CHSL 2018 Result Date: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 11 सितंबर को होगा जारी, ssc.nic.in
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
View Comments
Army great dutifully I my army