Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC Exam Dates 2018: एसएससी जीडी, जेएचटी, CGL और स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 की तारीखों का ऐलान, यहां जानें पूरे डिटेल

SSC Exam Dates 2018: एसएससी जीडी, जेएचटी, CGL और स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 की तारीखों का ऐलान, यहां जानें पूरे डिटेल

SSC Exam Dates 2018: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने भर्ती 2018 के अंतर्गत आयोजित होने जा रही एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड (सी और डी), एसएससी सीजीएल, एसएससी सलेक्शन पोस्ट मेट्रीक्युलेशन, हायर सेकेंडरी, ग्रेजुएशन लेवल और एसएससी जेएचटी परीक्षा की एग्जाम डेट औप शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in परीक्षा तिथि चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
SSC CGL 2019
  • December 15, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC Recruitment 2018 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (ssc)ने साल 2018 में आयोजित होने जा रही एसएससी सीजीएल, एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड (सी और डी), एसएससी जेएचटी और एसएससी सलेक्शन पोस्ट मेट्रीक्युलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षा की एग्जाम डेट जारी कर दी है. उम्मीदवार कर्मचारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर एग्जाम डेट और शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

पोस्ट  और परीक्षा की तारीख

. जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर -13 जनवरी 2019
   और हिंदी प्रध्यापक परीक्षा 2018 

. सलेक्शन पोस्ट फ्रेज- VI/ 2018 मेट्रीक्युलेशन लेवल – 16 जनवरी 2019 से 18 जनवरी 2019

.सलेक्शन पोस्ट फ्रेज- VI/ 2018 हायर सेकेंडरी लेवल – 17 जनवरी 2019 से 18 जनवरी 2019

. सलेक्शन पोस्ट फ्रेज- VI/ 2018 ग्रेजुएशन लेवल – 17 जनवरी 2019 से 18 जनवरी 2019

ऐसे पता लगाएं एग्जाम डेट

1. सबसे पहले ssc.nic.in वेबसाइट में लॉग इन करें
2. साइट पर दिख रहे नोटिस सेक्शन पर जाएं.
3. यहां आपको एग्जाम का शेड्यूल मिल जाएगा.
4. साइट पर दर्शाया गया एग्जाम शेड्यूल पीडीएफ फाइल के रूप में होगा डाउनलोड कर सकते हैं.

इन सभी पदों के लिए आयोजित परीक्षा का एडमिट कार्ड एसएससी दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के शुरूआती हफ्ते में कर सकता है. माना जाता है कि एसएससी परीक्षा से करीब 10-15 पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है. कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए अप्रैल, सितंबर और अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी किया था. बता दें कि आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल के 55 हजार और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के 1 हजार पदों पर भर्ती निकाली थीं.

HSSC Admit Card 2018: आज जारी होंगे एचएसएससी पुरुष सिपाही भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, @hssc.gov.in पर करें डाउनलोड

RRB Recruitment 2018: रेलवे ने खोला नौकरी का पिटारा, टाइपिंग आती है तो अब रेलवे में बनें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट

Tags

Advertisement