Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC Exam Revised Calendar 2019-20: यहां है इस साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले हर इक्जाम की सारी डिटेल @ssc.nic.in

SSC Exam Revised Calendar 2019-20: यहां है इस साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले हर इक्जाम की सारी डिटेल @ssc.nic.in

SSC Exam Calendar Revised 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2019-20 का संशोधित इक्जाम कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर से छात्र SSC CGL, CHSL, JHT, MTS, स्टेनो, कॉन्सटेबल और CPO परीक्षाओं के अप्लीकेशन डेट और इक्जाम डेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. SSC ने यह कैलेंडर पहले ही जारी किया था लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव हुए हैं.

Advertisement
SSC CHSL 2018-19
  • May 13, 2019 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

SSC Exam Revised Calendar 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2019-20 का संशोधित इक्जाम कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर से छात्र SSC CGL, CHSL, JHT, MTS, स्टेनो, कॉन्सटेबल और CPO परीक्षाओं के अप्लीकेशन डेट और इक्जाम डेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. SSC ने यह कैलेंडर पहले ही जारी किया था लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव हुए हैं. SSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कैलेंडर बेहद उपयोगी सिद्ध हो सकता है. आप अपना स्टडी प्लान इस कैलेंडर को देखकर बना सकते हैं. आप सीधे SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भी सारी सूचनाएं पा सकते हैं.

SSC परीक्षा संशोधित कैलेंडर 2019-20 (SSC Exam Revised Calander 2019-20:)
– अधीनस्थ कार्यालय/हिंदी में संयुक्त जूनियर हिंदी अनुवादक पद के लिए आवेदन किए गए हैं. इसके लिए प्रध्यापक परीक्षा पेपर-2 2018 आयोजित की
जाएगी. परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होगी. ये 26 मई 2019 रविवार को आयोजित की जाएगी.
– संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2018 टियर-1 परीक्षा के लिए आवेदन हो चुके हैं. इसके लिए आवेदन पिछले साल ही पूरे हो गए थे. आवेदन प्रक्रिया 5
मई 2018 से शुरू होकर 4 जून 2018 तक चली थी. इसके लिए परीक्षा 4 जून 2019 से 19 जून 2019 तक आयोजित की जाएंगी.
– संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) परीक्षा 2018 (टियर- 1) के लिए आवेदन पूरे हो गए हैं. ये आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2019 से 5 अप्रैल 2019
तक चली. इसके लिए परीक्षा 1 जुलाई 2019 से 26 जुलाई 2019 तक आयोजित की जाएंगी.
– मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा -2019 (पेपर- 1) के लिए आवेदन अभी चल रहे हैं. उम्मीदवार 22 अप्रैल 2019 से इसमें भर्ती के लिए
आवेदन कर रहे हैं. ये आवेदन 29 मई 2019 को खत्म हो जाएंगे. इसके लिए परीक्षा 2 अगस्त 2019 से 6 सितंबर 2019 के बीच की जाएगी.
– संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2018 (टियर-2) के लिए परीक्षा 11 सिंतबर 2019 से 13 सितंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी.
– जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) परीक्षा – 2018 (पेपर- 1) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके लिए आवेदन 1
फरवरी 2019 से शुरू हुए थे. आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी 2019 तक समाप्त हो गई थी. इसके लिए परीक्षा 23 सितंबर 2019 से 27 सितंबर 2019 तक
आयोजित की जाएंगी.
– सीएपीएफ में एसआई, सीआईएसएफ में एएसआई और दिल्ली पुलिस परीक्षा -2018 में एसआई (पेपर- 2) के लिए परीक्षा 27 सितंबर 2019 को
आयोजित की जाएगी.
– संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) परीक्षा 2018 (टियर -2) के लिए डिस्क्रिप्टिव परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ये परीक्षा 29 सितंबर 2019
रविवार को आयोजित की जाएगी.
– चयन पदों के लिए परीक्षा चरण- 8/2018 के लिए अभी आवेदन होने बाकी हैं. इसके लिए आवेदन 8 जुलाई 2019 से शुरू किए जाएंगे. ये आवेदन 27
जुलाई 2019 तक बंद कर दिए जाएंगे. वहीं इसके लिए परीक्षा 14 अक्टूबर 2019 से 18 अक्टूबर 2019 के बीच आयोजित की जाएगी.
– मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ परीक्षा -2019 (पेपर- 2) के लिए डिस्क्रिप्टिव परीक्षा ली जाएगी. इसका आयोजन 17 नवंबर 2019 रविवार को किया जाएगा.

अपडेट होता रहेगा कैलेंडर

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पहले ही साल 2019-20 का इक्जाम कैलेंडर जारी किया था. अब इसमें कुछ बदलावों के साथ इसे दोबारा जारी किया गया है. अभी भी इस कैलेंडर में कई प्रवेश परीक्षाओं की डेट अपडेट नहीं की गई है.  ऐसे में SSC अपने इक्जाम कैलेंडर में समय-समय पर संशोधन करता रहेगा. तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सबसे बेहतर यहीं होगा कि वो SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर क्लिक करते रहें.  

SSC की ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

SSC CHSL Recruitment 2019: एसएससी सीएचएसएल 2019 वैकेंसी डिटेल्स जारी, जानें पूरी डिटेल्स www.ssc.nic.in

AP SSC Result 2019: आंध्र प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम 14 मई को होंगे घोषित, www.bseape.org पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement