SSC Exam Annual Calendar 2019-2020: कर्मचारी चयन आयोग 2019-2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें पूरा डिटेल्स @ssc.nic.in

SSC Exam Annual Calendar 2019-2020: कर्मचारी चयन आयोग ने 2019-2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में 2019-2020 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई है. एसएससी की तैयारी करने वालें अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
SSC Exam Annual Calendar 2019-2020: कर्मचारी चयन आयोग 2019-2020 का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें पूरा डिटेल्स @ssc.nic.in

Aanchal Pandey

  • January 26, 2019 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC Exam Annual Calendar 2019-2020: कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने शुक्रवार को 2019-2020 में होने परीक्षाओं परीक्षाओं के लिए अपना वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. एसएससी ने इस कैलेंडर में 1 जनवरी 2019 से लेकर 31 मार्च 2020 तक होनी वाली सभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है. एसएससी द्वारा जारी किए इस वार्षिक कैलेंडर की माने तो पहला एक्जाम कम्बाइंड जूनियर ट्रांसलेटर का होगा.

Check SSC Full Annual Calender 2019-2020

आयोग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर की मानें तो 2017 में ग्रेजुएट लेवल का निरस्त हुआ एक्जाम 2020 तक नहीं होगा. ग्रेजुएट लेवल का यह एक्जाम पेपर लीक होने के कारण निरस्त कर दिया गया था. इसके अलावा 2018 में स्टेनग्राफर ग्रेड सी एंड डी एक्जामिनेशन, कम्बाइंड सेकेंडरी 10+2 एक्जाम 2017, जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेंक्ट्रिकल और मैकेनिकल) एक्जाम 2018 टीयर1 और 2019 में एसएससी जेई के एक्जाम के बारे में कैलेंडर में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि एसएससी इन एक्जाम की तारीखों की घोषणा बाद में करेगा.

कैलेंडर में दी हुई जानकारी की माने तो जूनियर इंजीनियर(सिविल,इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) 2018 का डीईएस एक्जाम 29 दिसंबर 2019 रविवार को होगा. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सिनियर हिंदी ट्रांसलेटर के प्रध्यापक पदों के लिए 13 जनवरी 2019 को 100 शहरों में आयोजित किये एक्जाम का रिजल्ट 25 मार्च 2019 को घोषित होगा. 146 पदों के लिए आयोजित की गई इस परीक्षा में कुल 15 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने एक्जाम दिया था. इसी तरह सेलेक्शन पोस्ट एक्जामिनेशन(फेज-VI) मैट्रीकुलेशन, हायर सेकेंडरी(10+2) और ग्रेजुएशन लेवल के लिए 16 और 18 जनवरी को आयोजित की गई परीक्षा का अगला एक्जाम 25 मार्च को होगा.

UPPSC APO Registration 2018: यूपीपीएससी एपीओ पद के लिए आवेदन 28 जनवरी तक, जल्द करें आवेदन @ uppsc.up.nic.in

CBSE 10th 12th Admit Card: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

https://www.youtube.com/watch?v=wrP_EGAKioY

Tags

Advertisement