SSC Exam 2019 Important Notification: एसएससी परीक्षा 2019 को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है. SSC परीक्षा 2019 के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी के परीक्षा केंद्र पर तय समय से 30 मिनट से ज्यादा देरी से पहुंचने पर परीक्षा में नहीं बैंठने दिया जाएगा,
विजयवाड़ा. SSC Exam 2019 Important Notification: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश ने राज्य में SSC पब्लिक एग्जाम में बैठने वाले अभ्यर्थियों को 30 मिनट का ग्रेस पीरियड दिया है. बोर्ड ने राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए नई व्यवस्था की है. हालांकि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नए नियम के अनुसार स्टूडेंट्स को सहूलियत देने के लिए ग्रेस टाइम को बढ़ा दिया गया है. मतलब यह कि SSC परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट तक प्रवेश मिल जाएगा. हालांकि बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 30 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.
बोर्ड अधिकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में SSC परीक्षा 18 मार्च से 3 अप्रैल तक होनी है. परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस दौरान आंध्र प्रदेश के 13 जिलों के 2,839 सेंटर्स पर करीब 6 लाख 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड ने बताया है कि इनमें से तीन लाख 10 हजार छात्र हैं और करीब 3 लाख छात्राएं हैं. इसके अलावा कोर्ट के आदेशानुसार विवादित परीक्षा केंद्रों पर 209 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं. आंध्र प्रदेश में 11 अप्रैल को एक ही चरण में 175 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. सोमवार से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके अलावा इसी दिन आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव होना है. इसके नतीजे 23 मई को जारी होंगे.