नई दिल्ली. SSC Delhi Police CAPF SI CISF ASI Exam 2018, SSC CPO EXAM 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस एसआई,एएसआई,सीआईएसएफ एसआई एग्जाम 2018 का आयोजन 12 से 16 मार्च तक करेगा. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ये परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम के जरिए आयोजित की जाएंगी. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसआई,एएसआई,सीआईएसएफ एसआई एग्जाम 2018 एग्जाम का आयोजन 4 से 10 जून 2018 को आयोजित किया जाना था. लेकिन किसी कारण की वजह से एग्जाम का आयोजन नहीं हो पाया. इस भर्ती के जरिए सीएपीएएफ के 1073 पद और एसआई के 150 पद भरे जाएंगे. सीआईएसएफ पदों पर भर्तियों संबंधित डिटेल्स विभाग की द्वारा बाद में जारी किया जाएगा.
एसएससी सीएचएसएल 2018 एग्जाम जुलाई डिटेल्स नोटिफिकेशन (SSC CHSL 2018: Exam In July; Detailed Notification On March 5)
-कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस एसआई,एएसआई,सीआईएसएफ एसआई एग्जाम 2018 के लिए नोटिफिकेशन 03 मार्च को जारी किया गया था.
-सीएपीएफ में एसआई को ग्रुप बी (नॉन-गैजेटेड), गैर-मंत्री के रूप में वर्गीकृत किया गया है, दिल्ली पुलिस में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई ग्रुप सी (नॉन-गैजेटेड) हैं.
-कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस एसआई,एएसआई,सीआईएसएफ एसआई एग्जाम 2018 के लिए अभ्यर्थियों का चयन पेपर1,सीबीटी एग्जाम, पेपर2 एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा.
-पेपर2 इंग्लिश लैंगवेज और कंप्रेहेंशन पर आधारित होगा.
-पेपर1 और पेपर2 की परीक्षाएं ऑबजेक्टिव मल्टीपल चॉइस बेस्ड होंगे. पेपर1 और पेपर2 के प्रश्नपत्र 3 सेक्शन में विभाजित होंगे. गलत प्रश्न पर 0.25 नंबर सही उत्तर से काट लिए जाएंगे.
परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, एग्जाम संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न होने पाए इसके लिए विभाग ने पूरी कमर कस लिया है. जितने भी एग्जाम सेंटर हैं वहां की सुरक्षा और कड़ी कर दी जा रही है.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…