नई दिल्ली. एक महीने के लंबे इंतजार के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमिशन, एसएससी ने कॉन्स्टेबल (GD) भर्ती के लिए अस्थायी आंसर की जारी कर दी है. हालांकि अभी भी जो आंसर की जारी की गई है वो अस्थायी है. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक असम राइफल्स (एआर) परीक्षा 2018 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए और एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कॉन्स्टेबल्स (जीडी) पदों की परीक्षा का आयोजन किया था.
ये सभी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं की अस्थायी आंसर की आयोग की वेबसाइट यानी www.ssc.nic.in पर अपलोड कर दी गई है. अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी यानी रोल नंबर और एडमिशन सर्टिफिकेट के अनुसार पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं. लॉग इन करने के बाद 30 अप्रैल 2019 से 5 मई 2019 शाम 6 बजे तक ऑनलाइन ssc.nic.in पर कान्स्टेबल जीडी परीक्षा की अस्थायी आंसर की देखी जा सकती है. इसके अलावा लॉग इन करके अभ्यार्थी आसंर की में किसी भी तरह की गलती के बारे में अपनी ओर से जानकारी कमिशन को दे सकते हैं.
आंसर की में गलती को दर्ज करवाने के लिए अभ्यार्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. ये गलतियां 5 मई शाम 6 बजे तक ही दर्ज करवाई जा सकती है. इन गलतियों को दर्ज करवाए जाने के बाद एक बार फिर आयोग नई आंसर की जारी करेगा. बता दें कि अस्थायी आंसर की या अपनी संबंधित रिस्पांस शीट्स उम्मीदवारों को डाउनलोड करके प्रिंट भी करनी होगी क्योंकि उपरोक्त निर्दिष्ट समय सीमा के बाद आसंर की या रिस्पांस शीट ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगी. वहीं आयोग ने अभी जानकारी नहीं दी है कि कब संशोधित आंसर की जारी की जाएगी. संशोधित आंसर की भी कुछ समय के लिए ही जारी की जाएगी और निर्धारित समय के बाद ऑनलाइन से हटा दी जाएगी.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…