नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टियर- 1 परीक्षा 2018 के लिए आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार अब उन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आयोग ने यह भी घोषणा की है कि जो उम्मीदवार इस पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट से केवल 23 जुलाई से 27 जुलाई तक कर सकते हैं. आवेदक को प्रति आपत्ति 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की कैसे डाउनोलड करें
उम्मीदवार यदि किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आंसर पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करवाने के लिए वेबसाइट पर आंसर की के लिंक पर जाकर वो उत्तर चुने जिस पर आपत्ति है. सही उत्तर चुनें. सही उत्तर को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज अपलोड करें. फीस का भुगतान करें.
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा टियर- 1, 2018 के लिए कुल 29.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जो कि 1 जुलाई से 11 जुलाई, 2019 तक नौ दिनों के लिए आयोजित किया गया था. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 13.17 लाख उम्मीदवार इसमें उपस्थित हुए थे. भर्ती परीक्षा के लिए कुल 55.63 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित नहीं हुए. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पूरे देश में एलडीसी, डीईओ, पोस्टल और सॉर्टिंग सहायक और कोर्ट क्लर्क कर्मियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: टियर- 1 (कंप्यूटर आधारित उद्देश्य परीक्षण), टियर- 2 (वर्णनात्मक पेपर) और टियर- 3 (कौशल / टाइपिंग टेस्ट).
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…