SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसल 2020 शॉर्ट नोटिस जारी, ssc.nic.in पर इस दिन शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) लेवल एग्जाम 2020 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आयोग की तरफ से डिटेल्ड नोटिफिकेशन 3 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. SSC CHSL 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 दिसंबर 2019 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2020 है.

Advertisement
SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसल 2020 शॉर्ट नोटिस जारी, ssc.nic.in पर इस दिन शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • November 30, 2019 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SSC CHSL 2020: आएसएससी सीएचएसएल 2020 शॉर्ट नोटिस जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) लेवल एग्जाम 2020 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. आयोग की तरफ से डिटेल्ड नोटिफिकेशन 3 दिसंबर 2019 को जारी किया जाएगा. डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले डिटेल्ड नोटिफिकेशन में SSC CHSL 2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.

SSC CHSL 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 3 दिसंबर 2019 से होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2020 है. लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सीएचएसल टियर 1 एग्जाम का आयोजन 16 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. शैक्षणिक योग्यता, एग्जाम पैटर्न, उम्रसीमा और चयन की प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.

SSC CHSL 2020 के लिए Eligibility Criteria

एसएससी सीएचएसल 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

सैलरी की बात करें तो एलडीसी/जेएसए, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2400 ग्रेड पे के अंतर्गत प्रति महीने 5200-20200 रुपए की सैलरी मिलेगी.

SSC CHSL 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • एसएससी सीएचएसल 2020 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे SSC CHSL 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
  • SSC CHSL 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
  • नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
  • आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=ImS3-kH0Y0c

NEET UG 2020 Application Form: नीट 2020 के लिए 2 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन, जानें एप्लिकेशन फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी

NEET UG 2020 Registration: नीट यूजी 2020 एमबीबीएस बीडीएस कोर्स के लिए ऐसे करें आवेदन, ntaneet.nic.in

Tags

Advertisement