SSC CHSL 2019 Revised Date, SSC CHSL Ka Naya Notification: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने एसएससी सीएचएसल ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. उम्मीदवार अब 14 जनवरी तक चालान को जनरनेट कर सकते हैं और 16 जनवरी तक फीस बैंक जाकर फीस का भुगतान कर सकते हैं. ध्यान दें कि आयोग की ओर से एसएसससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 के बाकी एग्जाम शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीदवार जारी किए गए लेटेस्ट नोटिफिकेशन को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. SSC CHSL 2019 Revised Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC ने सीएचएसएल 2019 परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सीएचएसएल एग्जाम 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ऑफलाइन फीस भुगतान चालान जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. उम्मीदवार जारी किए नोटिफिकेशन को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग, SSC की ओर से एसएससी सीएचएसएल 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 10 जनवरी 2020 तक का समय दिया गया है. आयोग की ओर से ऑफलाइन फीस भुगतान की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तरीख अब 14 जनवरी 2019 है, जो कि पहले 12 जनवरी 2019 थी.
वहीं चालान से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी कर दी गई है. उम्मीदवार बैंक बंद होने के समय तक चालान की मदद से फीस जमा कर सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि एसएससी की ओर से सिर्फ ऑफलाइन फीस जमा करने को लेकर तारीख में बदलाव किया गया है. जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस जमा नहीं करनी है.एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए रिजस्ट्रेशन करने की शुरूआती तारीख और अंतिम तारीख पहले की तरह ही हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा से संबंधित बाकी तारीख में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
एसएससी की ओर से कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL), हर साल विभन्न पदों पर भर्की के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के जरिए लोअर डिविजनक्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रिटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) आदि पदों उम्मीदवारों की भर्ती जाती है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है.
एसएससी सीएचएसएल 2019 टियर-1 परीक्षा 16 मार्च से लेकर 27 मार्च 2020 को आयोजित होगा. टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी. वहीं टियर-2 परीक्षा का आयोजन 28 जून 2020 को किया जाएगा.