Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC CHSL Exam 2019: एसएससी सीएचएएसएल परीक्षा 2019 पैटर्न, सिलेबस, आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां

SSC CHSL Exam 2019: एसएससी सीएचएएसएल परीक्षा 2019 पैटर्न, सिलेबस, आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां

SSC CHSL Exam: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के जरिए लोअर डिविजनल क्लर्क, जूनियर सेकेट्ररीयड असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, स्टोरिंग असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर लोगों को बहाल किया जाता है.

Advertisement
SSC CHSL Exam
  • January 19, 2019 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC CHSL Exam: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा आयोजित करती है. इस परीक्षा के जरिए लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्ट्रीएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट, स्टोरिंग असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर लोगों को बहाल किया जाता है. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है. बड़ी संख्या में निकलने वाली एसएससी सीएचएसएल की भर्ती  से जुडी अहम जानकारियों को जानिए यहां. 

SSC CHSL Exam 2019: आवेदन प्रक्रिया- 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2019 में आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइड के जरिए अपना आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. 

SSC CHSL Exam 2019: परीक्षा पैटर्न- 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में तीन पेपर होते हैं. पहले पेपर में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (SSC CHSL CBT Exam) होती है. यह पेपर 200 अंक के लिए होती है. दूसरा पेपर लिखित परीक्षा का होता है. तीसरे स्टेज में स्किल टेस्ट और टायपिंग टेस्ट लिया जाता है.

एसएससी सीएचएसल परीक्षा 2019  सिलेबस-

एसएससी सीएचएसल परीक्षा का पहला पेपर चार वर्गों में बंटा होता है. पेपर वन के पेपर में  पहला वर्ग जेनरल इंटेलीजेंस का होता है. इससे कुल 25 प्रश्न पूछे जाते है. प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है. दूसरा वर्ग अंग्रेजी का होता है. तीसरे वर्ग में गणित के प्रश्न शामिल होते है. आखिरी वर्ग में जेनरल नॉलेज के प्रश्नों को जवाब देना होता हैं

पिछले सालों में सीएचएसएल परीक्षा SSC CHSL Exam के पेपर (प्रश्न पत्र) लीक होने के मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट काफी सख्त हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा टायर ।। 2017 एनटीए अथवा सीबीएसई आयोजित कर सकती है. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में 18 से 27 साल के उम्र के बीच के आवेदक परीक्षा देते हैं. इस परीक्षा में भारत के साथ-साथ नेपाल और भुटान के नागरिक भी शामिल हो सकते है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदकों को इंटरमीडियड पास होना चाहिए. एसएससी सीएचएसएल के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है.

MAH CET 2019: 9 मार्च को हो सकता है एमएएच सीईटी 2019, एग्जाम पैटर्न में हुआ यह बड़ा बदलाव!

NHM UP Admit Card 2018: एनएचएम यूपी और स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, @sams.co.in पर ऐसे करें डाउनलोड

 

Tags

Advertisement