SSC CGL Tier 2 Exam Date 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर-1 रिजल्ट जारी करने के बाद टियर-2 की अनुमानित डेट भी जारी कर दिया है. टियर-1 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी टियर-1 रिजल्ट और टियर-2 एग्जाम डेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. SSC CGL Tier 2 Exam Date 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर-2 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो सीजीएल टियर-2 की परीक्षा 11 सितंबर से 13 सिंतबर तक देशभर के विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर आयोजित की जा सकती है, हालांकि आयोग की तरफ से ये जारी की गई ये अनुमानित तारीख है. टियर-2 एग्जाम की डेट बाद में आयोग आगे भी बढ़ा सकता है. कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर-2 परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त यानी कि कल रात में जारी किया था. एसएससी सीजीएल टियर-2 की परीक्षा में कुल 1,58,989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. टियर-1 में सफल अभ्यर्थियों को टियर-2 एग्जाम में उपस्थित होना होगा.
एसएससी सीजीएल की परीक्षा में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पासिंग कट-ऑफ चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर कट-ऑफ कैटेगरी वाइज दी गई है. आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा के लिए कुल 8.37 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट ऐसे करें चेक : SSC CGL Tier 1 result 2019 How to Check