SSC CGL Tier 1 Exam 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन या कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 (CGL Exam 2018) के लिए परीक्षा तारीख का ऐलान करेगा. एसएससी ने हाल में परीक्षा को लेकर अहर्ता में बदलाव किया है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, एसएससी ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर पद के लिए अधिकतम आयु 30 साल कर दी है. हम आपको एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के बारे में बताएंगे.
नई दिल्ली. SSC CGL Tier 1 Exam 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. जिसके अनुसार एसएससी ने इंस्पेक्टर पद के लिए उम्र सीमा में बदलाव किया हैं. एसएससी सीजीएल टायर 1 एग्जाम 2018 की परीक्षा तारीखों से पहले बदलाव हुआ है. अभी तक SSC ने CGL Tier Exam 2018 की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
इस संबंध में एसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दी. एसएससी के द्वारा किए गए संशोधन के अनुसार इंस्पेक्टर पद के लिए अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं हो. एसएससी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर पद के लिए उम्र सीमा 18 साल से 30 साल के बीच है. यह उम्र सीमा कर्मचारी चयन आयोग ने निर्धारित की है.
हाल में ही एसएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दी. जिसके बाद इंस्पेक्टर पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एसएससी नोटिफिकेशन के बाद अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर पद के लिए उम्र सीमा 18 साल से 30 साल तक होनी चाहिए. यह उम्र सीमा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जरिए निर्धारित की गई है.
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा 200 अंकों की होगी.
सामान्य तर्क और रीजनिंग: परीक्षा में इसके 25 प्रश्न होंगे. हर सवाल दो अंकों का होगा. यह भाग 50 अंकों का होगा.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: इसमें से भी 25 सवाल होंगे, जोकि 50 अंकों के होंगे.
जनरल इंग्लिश: परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी से 50 अंकों के 25 प्रश्न होंगे.
जनरल जागरुकता: परीक्षा के इस भाग में भी 25 प्रश्न होंगे, जो 50 अंकों के होंगे.
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018: परीक्षा सिलेबस
सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग
इस भाग से पेपर कटिंग और फोल्डिंग, सामान्य मानसिक क्षमता, रक्त सम्बन्ध, वर्गीकरण, वर्णमाला टेस्ट, अंकगणितीय रीजनिंग, दूरी दिशा निर्देश, तार्किक वेन डायग्राम, आंकड़े गिनती, श्रेणी, चित्र गठन और विश्लेषण आदि टॉपिक्स से प्रश्न होंगे.
सामान्य जागरुकता
सामान्य जागरुकता से अंतर्राष्ट्रीय मामले, राष्ट्रीय मामले, भारत का भूगोल, अर्थशास्त्र, विश्व का भूगोल, भारत का इतिहास, भारतीय राजनीति और संविधान, महत्वपूर्ण तिथियां आदि टॉपिक्स से प्रश्न होंगे.
सामान्य अंग्रेजी
अंग्रेजी से वाक्यांशों के लिये एक शब्द, रिक्त स्थान, स्पॉटिंग ऍरर, मुहावरे और लोकोक्तियां, पैसेज आदि होंगे.
संख्यात्मक ज्ञान
इस भाग से उन्नत गणित, क्षेत्रमिति, औसत, साझेदारी, एलसीएम और एचसीएफ, लाभ, हानि और छूटचाल, समय और दूरी आदि टॉपिक्स से सवाल आएंगे.
UPTET 2018 Eligibility: यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें योग्यता, आयुसीमा और अन्य विवरण
https://www.youtube.com/watch?v=LgY1M26Uim8&t=52s
https://www.youtube.com/watch?v=m1QL94vsZTw&t=6s
https://youtu.be/8907v4i4Brs?list=PLMV50oGSD-IB52Zbw8yXhsL2yL2Er_63T