SSC CGL Final Answer Key 2018, CGL FinalAnser Key Jari: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा 2018 की फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है. सीजीएल टियर-1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. SSC CGL Final Answer Key 2018: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने सीजीएल टीयर 1 भर्ती परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की को जारी कर दिया है. आंसर की के साथ-साथ आयोग ने प्रश्न पत्र को भी जारी किया है. कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, टियर-1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आंसर की को चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि यह आंसरी की वेबसाइट पर सिर्फ 4 अक्टूबर तक ही उपलब्ध रहेगी. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द इस आंसर की का प्रिंट आउट निकाल लें.
आपको बता दें कि एसएसएसी सीजीएल टियर-1 परीक्षा 4 जून से 13 जून तक आयोजित की गई थी. इस परिक्षा के लिए कुल 25.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए. SSC CGL का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया गया था. टियर- II भर्ती परीक्षा के लिए कुल 1,58,989 उम्मीदवार योग्य हैं. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सीजीएल टियर-1 फाइनल आंसरी को चेक कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=w7CgV_R9zZg
SSC CGL Tier 1 Final Answer Key 2018: एसएससी सीजीएल टियर-1 आंसर की कैसे करें चेक