नई दिल्ली. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, सीजीएल टियर- 1 परीक्षा की आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख रविवार 30 जून 2019 है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आपत्तियां उठा सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर- 1 आंसर की 2018-19 आयोग द्वारा 26 जून 2019 को जारी की गई थी. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी द्वारा 4 जून से 13 जून तक परीक्षा आयोजित की गई थी. कुल 25.97 लाख उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से केवल 8.37 लाख ने ही क्लीयर किया था. इसके बाद एसएससी ने परीक्षा आंसर की जारी की. इस आंसर की में दिए किसी भी उत्तर से उम्मीदवार यदि संतुष्ट नहीं हैं तो वो आधिकारिक वेबसाइट पर इसके खिलाफ कल तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. जानें आपत्ति दर्ज करवाने की पूरी प्रक्रिया.
SSC CGL आंसर की पर आपत्ति कैसे उठाएं?
SSC CGL आंसर की शुल्क
उम्मीदवारों को प्रति आपत्ति 100 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अतिरिक्त कोई और भुगतान नहीं करना होगा. उम्मीदवारों को आपत्ति के साथ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जो सही उत्तर का प्रमाण दें.
बता दें कि आपत्ति दर्ज करवाने की आखिरी तारीख के बाद संशोधित और अंतिम आंसर की जारी की जाएगी. वहीं टियर- 1 परीक्षा को क्लियर करने वालों को टियर- 2 और टियर- 3 के लिए उपस्थित होना होगा. टियर- 1 और 2 ऑनलाइन परीक्षा हैं और टियर- 3 एक वर्णनात्मक परीक्षा है. भर्ती का अंतिम चरण कौशल परीक्षा है. अंत में चयनित उम्मीदवारों को समूह बी और सी स्तर पर मंत्रालयों में भर्ती किया जाएगा.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
View Comments
ANITA