SSC CGL Admit Card 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल, टियर-1 2018 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र इस माह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं. सभी टीयरों में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को ग्रुप बी और सी पदों के लिए चुना जाता है.
नई दिल्लीः SSC CGL Admit Card 2018, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल, टियर-1 2018 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. SSC की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इससे पहले एसएससी द्वारा इस परीक्षा की तारीख एक बार आगे बढ़ाई जा चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इसी माह के अंत तक प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र से जुड़े नोटिफिकेशन के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssconline.nic.in या ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें. बता दें कि इससे पहले एसएससी इस परीक्षा को 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच कराने की तैयारी कर रहा था. जिसके बाद किसी कारणवश परीक्षा को टाल दिया गया.
1- सबसे पहले आप आयोग की वेबसाइट ssconline.nic.in या ssc.nic.in पर लॉग इन करें.
2- इसके बाद एडमिट कार्ड वाले टैब पर क्लिक करें और फिर अपने राज्य का नाम डालें.
3- डाउनलोड एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें और फिर अपनी आवेदन संख्या भरें.
4- प्रवेश पत्र को पीडीएफ फॉरमेट में सेव करें और दो प्रिंटआउट निकालें.
5- प्रवेश पत्र के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्र के बारे में जान सकेंगे. यह दोनों ही डिटेल इसमें दर्ज होंगी.