SSC CGL 2018 Tier-3 Exam Important Guidelines: कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी की तरफ से सीजीएल टियर-3 एग्जाम 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 9 हज़ार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. एसएससी सीजीएल टियर-3 एग्जाम में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम यहां कुछ गाइडलाइन बता रहें हैं जिन्हें जान लेना जरूरी
नई दिल्ली. SSC CGL 2018 Tier-3 Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (ssc) सीजीएल यानी कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (cgl) टियर- 3 एग्जाम डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जो अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल टियर 3 एक्जाम में उपस्थित होना चाहते हैं वह कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई.
कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो सीजीएल (CGl) टियर-3 एग्जाम 29 दिसंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर 3 एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल टियर-3 एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले हीं जारी किया जा चुका है. जोगभारती अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किए हैं. वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
SSC CGL Tier-3 Exam important guidelines:एसएससी सीजीएल टियर-3 एग्जाम महत्वपूर्ण गाइडलाइन
1. एसएससी सीजीएल टियर 3 एग्जाम में एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाए.
2. परीक्षा केंद्र पर 45 मिनट पहले पहुंच जाएं.
3. अपने साथ एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड ,वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लेकर जाएं.
4. एक कलर पासपोर्ट साइज की फोटो जरूर लेकर जाएं.
5. अपने साथ बॉल पॉइंट पेन और ज्योमेट्री बॉक्स जरूर लेकर जाएं.
6. परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल सामग्री लेकर ना जाएं, अगर किसी के पास ऐसा कुछ मिलता है तो उसे एग्जाम से बाहर कर दिया जाएगा.
Also Read, ये भी पढ़ें- Ministry of Defence Recruitment 2020: रक्षा मंत्रालय में ट्रेडमैन, फायरमैन समेत कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन