SSC CGL 2018 Tier 1 Exam: जुलाई के अंत में हो सकता है SSC सीजीएल टीयर 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान

SSC CGL 2018 Tier 1 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी) जुलाई के अंत तक एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके बाद इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे. परीक्षा की तारीखों का ऐलान एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर किया जाएगा.

Advertisement
SSC CGL 2018 Tier 1 Exam: जुलाई के अंत में हो सकता है SSC सीजीएल टीयर 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान

Aanchal Pandey

  • July 18, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC CGL 2018 Tier 1 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने 2018-19 के दौरान होने वाली परीक्षाओं के संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में जीडी सीएपीएफ परीक्षा, आशुलिपिक ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2018 इत्यादि जैसे आयोग द्वारा आयोजित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखों पर जानकारी शामिल है. एसएससी ने अभी संयुक्त स्नातक स्तर की सीजीएल टीयर 1 परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि जुलाई के अंत तक इन तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.

माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा की तारीखों की जुलाई के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषणा की जाएगी. वहीं एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, परीक्षा की तारीखों के अधिसूचना के बाद जारी किये जाएंगे. एसएससी सीजीएल टियर 1 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मई से 4 जून 2018 तक www.ssconline.nic.in पर किए गए थे.

एसएससी सीजीएल टियर 1 2018 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. पिछले साल एसएससी सीजीएल टायर 1 परीक्षा 5 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा में देरी हो सकती है. संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा- 2017 टियर- 4 नवंबर और दिसंबर के महीनों में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा एसएससी आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा – 2018, जिसे पहले सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाना था, इस साल देरी हुई थी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अब 29 सितंबर 2018 को शुरू होंगे.

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी को भारत सरकार और उसके अधीनस्थ कार्यालयों के मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए सौंपा गया है. एसएससी मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं. इसमें मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, गुवाहाटी, इलाहाबाद और कोलकाता में सात क्षेत्रीय कार्यालय हैं. चंडीगढ़ और रायपुर में इसके दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं.

SSC Exam Calendar 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2018

 IIFT 2019 Exam: 02 दिसंबर को होगी भारतीय विदेश व्यापार संस्थान की परीक्षा, यहां देखें पूरी डिटेल्स

https://www.youtube.com/watch?v=Vyr7cyoPmGc

Tags

Advertisement