SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग अक्टूबर तक एसएससी संयुक्त स्नातक लेवल की टियर 1 परीक्षा 2018 की तारीखों को लेकर घोषणा कर सकता है. बता दें इससे पहले परीक्षा 25 जुलाई 2018 को शुरू होने वाली थीं.
नई दिल्ली. SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग अक्टूबर तक एसएससी संयुक्त स्नातक लेवल की टियर 1 परीक्षा 2018 की तारीख का जल्द ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर तक एसएससी एग्जाम टियर वन डेट का पता चल जाएगा. बता दें एसएससी सीजीएल एग्जाम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कर्मचारी चयन आयोग ने अभी तक एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 की सटीक तारीखों की पुष्टि नहीं की है. एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा की अंतिम तारीखों का ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते तक किया जा सकता है. अभी तक एसएससी सीजीएल एग्जाम की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. बता दें जब परीक्षा होगी उसके 10 दिन पहले एसएससी सीजीएल परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
बता दें जुलाई में स्टाफ चयन आयोग ने एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा 2018 टायर 1 एग्जाम को स्थगित कर दिया था. इससे पहले परीक्षा 25 जुलाई 2018 को शुरू होने वाली थीं, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षाओं के एग्जाम की डेट और एडमिट कार्ड को लेकर छात्र काफी बैचेन हैं. लंबे समय से छात्र परीक्षा की आगे की प्रक्रियाओं में बिजी हैं.
SSC Recruitment 2018: एसएससी ने 130 पदों के लिए निकाली 1000 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन @ssc.nic.in
https://youtu.be/Ii9CJK6iGZg?list=PLMV50oGSD-IC-aM4v1ZbZTgW3YyQRFlqs
https://www.youtube.com/watch?v=C2O7CRz9OoE