नई दिल्ली. SSC CGL 2018 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGLE) में कई तरह के बदलाव किया है. एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो टैक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए विभाग की तरफ से न्यूनतम आयु सीमा में 2 वर्ष की कटौती कर दी गई है. इसस पहले कर्मचारी आयोग टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष तक रखी गई थी, लेकिन आयोग की तरफ से जारी न्यू नोटिफिकेशन की मानें तो अब टैक्स असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो गई है. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से किए बदलाव की संबंधित जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 2018 की परीक्षा विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर 4 जून से 14 जून तक आयोजित की गई थी. एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में देशभर के विभिन्न सेंटरो से 26 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि एग्जाम में 8.37 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 2018 एग्जाम रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 अगस्त को जारी किया जा सकता है.
20 अगस्त को एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीजीएल रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप दिया गया है. एसएससी (SSC) सीजीएल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…