SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोगी (SSC) 2018 कंबाइंड लेवल एक्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. SSC CGL परीक्षा 4 जून को देशभर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में लाखो अभ्यार्थी शामिल होंगे.
नई दिल्ली. SSC CGL 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेुजुएट लेवल (CGL) एग्जाम 4 जून 2019 को होगी. इस परीक्षा के लिए विभाग 2018 मई में ही नोटिफिकेशन जारी किया था. एग्जाम से संबंधित जानकारी अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस बार यह परीक्षा टीसीएस-आईओएन की तरफ से आयोजित कराया जाएगा. आयोग ने पिछली बार की कंपनी को इस बार एग्जाम कराने का कांट्रैक्ट नहीं दिया है. क्योंकि इस एजेंसी पर अभ्यार्थियों ने पेपर लीक करने का आरोप लगाया था और विभाग से कंपनी चेंज करने के लिए देशभर में आंदोलन भी किया था.
2017 में एसएससी का पेपर लीक होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में नंदन नीलकेनी, इंफोसिस के को-फाउंडर सीईओ और कम्प्यूटर इंजीनियर विजय पी भाटकर शामिल थे. कमेटी के सदस्यों ने एसएससी एक्जाम कराने के लिए सरकारी संस्था को प्रिफर किया था. इस एग्जाम को पास करने वालें अभ्यार्थियों को 9300-34800 रुपए महीने के हिसाब से बेतन दिया जाएगा. इस फार्म को भरने लिए अभ्यार्थियों की न्यूनम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.