SSC CGL 2018 Exam Date Tier 1: पिछले साल एसएससी सीजीएल की परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद भारी बवाल मचा था. तब सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा किसी अन्य एजेंसी से आयोजित करवाने की बात कही थी. अब मिली जानकारी के अनुसार एसएससी सीजीएल की परीक्षा एनटीए आयोजित करेगा.
नई दिल्लीः SSC CGL Exam 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट (SSC CGL Exam 2018) अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीजीएल टेस्ट में पिछड़े साल हुई गड़बड़ियों के बाद सरकार यह फैसला लेने वाली है. बताते चले कि पिछले साल आयोजित हुई एसएससी सीजीएल 2018-19 की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद सरकार इस परीक्षा पर सख्त रुख अपनाने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एसएससी सीजीएल 2018 की तारीख का ऐलान कर सकती है.
एसएससी सीजीएल के अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सीबीएसई, एआईसीटीई और दूसरे अन्य शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित की जाने वाली इंट्रेस टेस्ट को भी आयोजित करेगा. एसएससी सीजीएल टेस्ट एनटीए आयोजित करेगा इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों की माने तो सरकार इस मामले में फैसला कर चुकी है. दूसरी तरफ इस बाबत जब एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी से बात की गई तो उन्होंने साफ कहा कि अभी तक सरकार की ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है.
गौरतलब हो कि पिछले साल आयोजित हुई कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल टेस्ट के का पेपर लीक होने के बाद भारी बवाल मचा था. विरोध-प्रदर्शन के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था. जहां कोर्ट ने कहा था कि हम ऐसी एजेंसी से परीक्षा आयोजित करवाना चाहते है, जिससे संपर्क नहीं किया जा सके. सर्वोच्च न्यायालय की इस टिप्पणी में यह साफ था कि जल्द ही एसएससी सीजीएल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं वैसी एजेंसियों से आयोजित करवाई जाएगी, जहां भ्रष्टाचार की शिकायत न मिले.
बता दें कि एसएससी सीजीएल के लिए आधिकारिक अधिसूचना मई 2018 में जारी किया गया था. लेकिन बाद में एसएससी ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था. स्थगन के बाद यह जानकारी सामने आई कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथी का ऐलान किया जाएगा. लेकिन 5 महीने बाद भी अब तक सीजीएल 2018 परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों के बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है.