SSC CGL 2018-19 Tier 1 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

SSC CGL 2018-19 Tier 1 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ये एडमिट कार्ड पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं. उम्मीदवार अपने क्षेत्र की आधिकारिक एसएससी वेबसाइट से अपनी सीजीएल टियर 1 कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. जानें डाउनलोड प्रक्रिया कि कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Advertisement
SSC CGL 2018-19 Tier 1 Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • May 17, 2019 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग ने 16 मई 2019 को पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के लिए सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2018-19 जारी किया है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में एसएससी सीजीएल 2018 के लिए आवेदन किया है, वे संबंधित क्षेत्रिय आधिकारिक वेबसाइट से सीजीएल टियर 1 कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.

इससे पहले एसएससी ने टीयर 1 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था. यह परीक्षा 04 जून से 19 जून 2019 तक आयोजित होने वाली है. एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा अधिसूचना के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2018 की चयन प्रक्रिया चार चरणों यानी टीयर 1, टियर 2, टियर 3 और टियर 4 से मिलकर बनेगी. टियर 1 और टियर 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं हैं जबकि तृतीय और चतुर्थ वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा, कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा या कौशल परीक्षा हैं. सामान्य जागरूकता, तर्क, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाएंगे.

विभिन्न क्षेत्रों के लिए एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2019 अलग से जारी किया जाएगा और उम्मीदवार संबंधित एसएससी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर/ पंजीकृत आईडी नंबर और जन्मतिथि प्रदान करना होगा या यदि आप अपना रोल नंबर नहीं जानते हैं तो अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि प्रदान करके भी लॉग इन कर सकते हैं.

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2019 कैसे डाउनलोड करें

  • एसएससी रीजनल जोन-वाइज (अपने क्षेत्र के अनुसार एसएससी की क्षेत्रिय) वेबसाइट पर जाएं.
  • SSC CGL Tier 1 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया टैब खुल जाएगा.
  • दी गई जगह पर अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलेगा. इसमें दिए गए डाउनलोड के लिं पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
  • इसका प्रिंट निकाल कर रखें.

ध्यान दें की एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालना अनिवार्य है क्योंकि प्रिंटेड एडमिट कार्ड ले जाने पर ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. निर्धारित परीक्षा तरीख पर परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ पहुंचे.

FCI Admit Card 2019 Released: भारतीय खाद्य निगम ने जारी किया जूनियर इंजीनियर, स्टेनो टाइपिस्ट और सहायक पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, recruitmentfci.in से करें डाउनलोड

AP EDCET 2019 Results: आंध्र प्रदेश ईडीसीईटी 2019 परिणाम आज होंगे घोषित, www.sche.ap.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement