नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदावारों के लिए एसएससी 2017 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नए नोटिफिकेशन को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2017 में नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. परीक्षा से संबंधित उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर इस शुद्धिपत्र को चेक कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए होने वाली कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल CGL परीक्षा 2017 में बदलाव किया है. ये बदलाव परीक्षा में शामिल होने वाले नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए किया गया है. एसएससी को ओर से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार नेत्रहीन दिव्यांग (VH) उम्मीदवारों को डेटा एंट्री स्किल टेस्ट DEST में पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके अलावा स्किल टेस्ट के दौरान सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को पैसेज रीडर की सुविधा दी जाएगी जिन्होंने लिखित परीक्षा में स्क्राइब्स विकल्प को चुनते हैं. इस हिसाब से नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट की अवधि 20 मिनट होगी.
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके भी एसएससी की ओर से जारी नए शुद्धिपत्र को देख सकते हैं.
Direct Link– SSC Corrigendum Combined Graduate Level Exam 2017
आपको बता दें कि एसएससी कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा CGL चार चरणों में कराई जाती है. इन चार चरणों में पहला और दूसरा चरण कंप्यूटर बेस्ड होता है. वहीं तीसरे और चौथे चरण में उम्मीदवारों को वर्णनात्मक पेपर और एक कंप्यूटर प्रोफिशेंसी परीक्षा या स्किल टेस्ट में शामिल होना होता है. कर्मचारी चयन आयोग SSC एक सरकारी संस्था है जो विभिन्न मंत्रालयों ओ विभागों में स्टाफ की नियुक्ती करता है.
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
View Comments
Ssc