SSC CGL 2017 VH New Notification Released: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2017 में शामिल नेत्रहीन उम्मीदावारों के लिए नई नोटिफिकेशन जारी, www.ssc.nic.in पर करें चेक

SSC CGL 2017 VH New Notification Released: कर्मचारी चयन आयोग SSC ने साल 2017 की एसएससी परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं. ये बदलाव नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए किए गए हैं जो स्किल टेस्ट में शामिल होंगे. नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में 5 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिसके बाद नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट की अवधि 20 मिनट होगी.

Advertisement
SSC CGL 2017 VH New Notification Released: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2017 में शामिल नेत्रहीन उम्मीदावारों के लिए नई नोटिफिकेशन जारी, www.ssc.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • July 24, 2019 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदावारों के लिए एसएससी 2017 के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नए नोटिफिकेशन को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2017 में नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. परीक्षा से संबंधित उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर इस शुद्धिपत्र को चेक कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए होने वाली कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल CGL परीक्षा 2017 में बदलाव किया है. ये बदलाव परीक्षा में शामिल होने वाले नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए किया गया है. एसएससी को ओर से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के अनुसार नेत्रहीन दिव्यांग (VH) उम्मीदवारों को डेटा एंट्री स्किल टेस्ट DEST में पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके अलावा स्किल टेस्ट के दौरान सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को पैसेज रीडर की सुविधा दी जाएगी जिन्होंने लिखित परीक्षा में स्क्राइब्स विकल्प को चुनते हैं. इस हिसाब से नेत्रहीन दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट की अवधि 20 मिनट होगी.

https://youtu.be/nZ8–zlloRM

उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके भी एसएससी की ओर से जारी नए शुद्धिपत्र को देख सकते हैं.
Direct LinkSSC Corrigendum Combined Graduate Level Exam 2017

आपको बता दें कि एसएससी कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा CGL चार चरणों में कराई जाती है. इन चार चरणों में पहला और दूसरा चरण कंप्यूटर बेस्ड होता है. वहीं तीसरे और चौथे चरण में उम्मीदवारों को वर्णनात्मक पेपर और एक कंप्यूटर प्रोफिशेंसी परीक्षा या स्किल टेस्ट में शामिल होना होता है. कर्मचारी चयन आयोग SSC एक सरकारी संस्था है जो विभिन्न मंत्रालयों ओ विभागों में स्टाफ की नियुक्ती करता है.

SSC CHSL Answer Keys 2018 Released: एसएससी सीएचएसएल आंसर की 2018 www.ssc.nic.in से करें डाउनलोड, जानें आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

SSC MTS Admit Card 2019: एससीसी वेस्टर्न की ओर से एमटीएस एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.sscwr.net

Tags

Advertisement