SSC CGL 2017: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(SSC) ने SSC CGL 2017 की वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है. एसएससी की तरफ से राज्यवार वैकेंसी डिटेल्स जारी की गई है. परीक्षा दे चुके उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www. ssc.nic.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते है. SSC CGL 2017 रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 9 मई 2019 को घोषित किया गया था.
नई दिल्ली. SSC CGL 2017: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी CGL 2017 की वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए विभिन्न विभागों की वैकेंसी लिस्ट भी जारी की है. SSC CGL 2017 की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट www. ssc.nic.in पर जाकर वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं. SSC CGL 2017 के तहत 9,284 पदों पर भर्ती की जाएगी.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से SSC CGL 2017 रिजल्ट 9 मई 2019 को घोषित किया गया था. भर्ती के तहत टियर III की लिखित परीक्षा 8 जुलाई 2018 को आयोजित कराई गई थी. बता दें के पहले 9475 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी, जिसे बाद में घटाकर 9284 पद कर दिया गया था. इस भर्ती के तहत विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों में पड़े रिक्त पदों को भरा जाएगा.
मई के शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को SSC CGL 2017 को घोषित करने का आदेश दिया गया था. एसएससी सीजीएल 2017 के कई पेपर सेट लीक होने के चलते कोर्ट की तरफ से रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी. मालूम हो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में SSC CGL 2017 के पेपर में धांधली की खबर सामने आई थी. इस खबर के बाद तत्काल प्रभाव से भर्ती की प्रक्रिया को रोक दिया गया था. भर्ती प्रक्रिया के रुखने के बाद काफी हंगामा हुआ था. परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. साल 2017 में शुरु यह भर्ती प्रक्रिया धांधली के आरोपों के चलते अभी तक रुकी हुई थी.
अब जब स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने चयनित उम्मीदवारों की वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है, तो उम्मीदवारों को पता चल सकेगा कि उनकी तैनात कि मंत्रालय और संस्थान के अंतर्गत की जाएगी. SSC CGL 2017 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www. ssc.nic.in का रुख कर सकते हैं. वेबसाइट पर वैकेंसी के संबंध में पूरी जानकारी दी हुई है.
NEST Result 2019: नेस्ट का रिजल्ट आज होगा जारी, nestexam.in पर ऐसे चेक करें अपना परिणाम