नई दिल्ली. SSC CGL 2017 Paper Leak: स्टाफ चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2017 के टेस्ट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 4 सप्ताह में अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट में कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी परीक्षा 2017 के पेपर लीक के बारे में सभी जांच शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीशों की एक खंडपीठ (जस्टिस एस ए बॉबडे और एल एन राव) ने कहा कि सीबीआई चार सप्ताह की अवधि के भीतर अदालत को अंतिम रिपोर्ट जमा करेगी. इस मामले की सभी जांच इसमें शामिल होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से अगली सुनवाई के दिन अगर आवश्यक हो, तो अदालत में केस डायरी तैयार करने के लिए कहा है.
बता दें कि फरवरी 2018 में एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2017 के टेस्ट पेपर लीक हो गए थे. जिसके बाद इश परीक्षा में शामलि परीक्षार्थियों ने भारी हंगामा किया था. इन लोगों ने कई दिनों तक प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दबाव में आकर सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 29 अक्टूबर को एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2017 परीक्षा रद्द करने के फैसले किया था. हालांकि इसका परिणाम पहले से रोका हुआ था.
एसएससी एक सरकारी निकाय है जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न स्तरों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है. हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को समूह सी और डी श्रेणियों में सरकारी सेवाओं में प्रवेश का मौका मिलता है.
IOCL Recruitment 2018: आईओसीएल में 523 अपरेंटिस पदों पर भर्ती, 17 नवंबर तक करें आवेदन
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…