Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC CGL 2017 Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी सीजीएल रि-एग्जाम 2017 रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश

SSC CGL 2017 Paper Leak Case: सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी सीजीएल रि-एग्जाम 2017 रिजल्ट जारी करने का दिया आदेश

SSC CGL 2017 Paper Leak Case: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2017 परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दे दिया है. आपकों बता दें कि 2017 में एसएससी (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2017 परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. पेपर लीक होने की वजह से लाखों की संख्या अभ्यर्थियों ने आयोग के खिलाफ कई दिनों तक प्रदर्शन किया था जिसके बाद आयोग ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद (SSC) कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) दोबार 9 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी.

Advertisement
  • April 2, 2019 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC CGL 2017 Paper Leak Case:सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्टाफ सेलेक्शन सर्विस कमीशन (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) रि-एग्जाम रिजल्ट घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) रि-एग्जाम का आयोजन 9 मार्च 2019 को किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को कहा है कि कहा कि लाखों बेरोजगार युवा पीड़ित हैं क्योंकि संगठन का कोई व्यक्ति भ्रष्ट था. सुप्रीम कोर्ट ने एक हाई कमेटी की स्थापना की थी जिसमें तकनीकी दिग्गज इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी और प्रसिद्ध कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भाटकर शामिल थे, जिन्होंने सरकारी निकायों द्वारा निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए कई सुधारों का सुझाव दिया था.

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि हाई कमेटी अगले चरण में इसके लिए दिशा निर्देश तय करेगी और मामले की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को किया जाएगा. एसएससी सीजीएल 2017 एग्जाम के पेपर लीक हो गया था. एसएससी सीजीएल 2017 पेपर लीक होने की वजह से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने कई दिनों तक आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. पिछले साल 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में आयोजित एसएससी सीजीएल और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के परिणाम की घोषणा पर सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि परीक्षा और पूरा सिस्टम ही “दागी” था. 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से हर वर्ष कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का आयोजन किया जाता है. एसएससी (SSC) कंबाइंड लेवल एग्जाम में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी देश भर से उपस्थित होते हैं. 

KVS Admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू @kvsonlineadmission.in

Bihar Board 10th Result 2019 Dates: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट तारीखों का ऐलान जल्द, चेक @biharboardonline.bhar.gov.in

Tags

Advertisement