Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC CAPF recruitment 2019: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर 76,000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए जल्द होंगे एग्जाम @SSC.nic.in

SSC CAPF recruitment 2019: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर 76,000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए जल्द होंगे एग्जाम @SSC.nic.in

SSC CAPF recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) के 76,578 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. कुल 76,578 वैकेंसीज में 54,953 वैकेंसी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पोस्ट के लिए है. 1073 पोस्ट सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के हैं. 466 पोस्ट असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) और 20,086 वैकेंसीज ट्रेड्समैन, मिनिस्ट्रियल, मेडिकल, पैरामेडिकल, कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग काडर में प्रोमोशनल पोस्ट के हैं.

Advertisement
ssc capf recruitment
  • February 11, 2019 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः SSC CAPF recruitment 2019: सेना में जाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) के 76,578 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. एसएससी की मानें तो चंद दिनों में इस वैकेंसीज के लिए एग्जाम आयोजित किए जाएंगे. कुल 76,578 वैकेंसीज में 54,953 वैकेंसी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पोस्ट के लिए है. 1073 पोस्ट सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) के हैं. 466 पोस्ट असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) और 20,086 वैकेंसीज ट्रेड्समैन, मिनिस्ट्रियल, मेडिकल, पैरामेडिकल, कम्युनिकेशन और इंजीनियरिंग काडर में प्रोमोशनल पोस्ट के लिए हैं.

  1. गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती जरूरी प्रक्रियाओं के तहत होगी. मालूम हो कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान शामिल होते हैं.
  2. 54,953 पदों के लिए भर्ती एसएससी के जरिये सीधी भर्ती होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन एग्जाम होंगे और ये एग्जाम 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित होंगे. कॉन्स्टेबल रैंक की सीआरपीएफ में सबसे ज्यादा 21,566 वैकेंसीज हैं. उसके बाद बीएसएफ में 16,984, एसएसबी में 8,546, आईटीबीपी में 4,126 और असम राइफल्स में 3,017 वैकेंसीज हैं. 54,953 में से 7,646 पोस्ट महिलाओं के लिए और बाकी 47,307 पोस्ट पुरुषों के लिए है.
  3. वहीं सब इंस्पेक्टर रैंक के लिए 1,073 वैकेंसीज में सबसे ज्यादा बीएसएफ में 508, सीआरपीएफ में 274, एसएसबी में 206 और आईटीबीपी में 85 वैकेंसी हैं. कुल 1,073 में से महिलाओं के लिए 38 वैकेंसी हैं. इन पदों के लिए 12-16 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित होंगी.

https://www.youtube.com/watch?v=vtEf12JLUMc

RRB group D salary: आरआरबी ग्रुप डी के जल्द आने वाले हैं परिणाम, जानें सातवें वेतन आयोग के तहत क्या मिलेगा वेतन

IRCTC General Ticket Booking Online: यात्रा के लिए जनरल टिकट कटवाने वालों के लिए खुशखबरी, मोबाइल ऐप से बुक करें टिकट और भीड़ से पाएं छुटकारा

 

Tags

Advertisement