Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSB PET Admit card 2018: एसएसबी SI, ASI और हेड कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी @applyssb.com

SSB PET Admit card 2018: एसएसबी SI, ASI और हेड कांस्टेबल शारीरिक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी @applyssb.com

SSB PET Admit card 2018: सशस्त्र सीमा बल भारत का एक अर्धसैनिक बल है. जिसकी जिम्मेदारी भारत और नेपाल की सीमा की देखरेख करनी होती है. हाल ही में एसएसबी ने 181 पदों को नियुक्तियां निकाली थी. जिसके दूसरे चरण की परीक्षा (शारीरिक पात्रता परीक्षा) के लिए शुक्रवार को एडमिड कार्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
SSB PET Admit card 2018
  • December 27, 2018 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSB PET Admit card 2018: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पद की शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. जिन कैंडिडेटों ने एसएसबी की ओर से सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल आयोजित लिखित परीक्षा पास की हो, उन्हें शारीरिक पात्रता परीक्षा में भाग लेना है. मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की शारीरिक पात्रता परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी.

बता दें कि एसएसबी ने सब इंस्पेक्टर, सहायक सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के 181 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इन पदों पर दो चरण में परीक्षा ली जाती है. पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को पास करते हैं, उन्हें शारीरिक पात्रता परीक्षा में भाग लेना होता है. एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट applyssb.com पर शारीरिक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=xIqCl0wM4ls

बताते चले कि सशस्त्र सीमा बल भारत का एक अर्धसैनिक बल है. एसएसबी के जवानों का मुख्य काम भारत-नेपाल सीमा की निगरानी करना होता है. भारत और नेपाल की 1751 किलोमीटर लंबी है. खास बात यह है कि भारत और नेपाल की सीमा खुली हुई है. दोनों देशों के बीच आवाजाही के लिए कोई पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती. लिहाजा इस सीमा से तस्करी सहित कई गैरकानूनी काम भी खूब होते है. एसएसबी के जवान सीमापार से होने वाली आपराधिक गतिविधियों को खत्म करने का काम करते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस (SSB PET Admit card 2018)-
अभ्यर्थी एसएसबी की वेबसाइट applyssb.com पर जाए.
वहां अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.
सही-सही रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दाखिल करने के बाद स्क्रीन पर आपका SSB PET Admit card 2018 आ जाएगा.
जिसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट करवा लें.

UGC NET 2018 Answer Key: यूजीसी नेट 2018 प्रश्नपत्र और रिस्पॉन्स जारी, 31 दिसंबर को आएगी आंसर की @ ntanet.nic.in 

UGC NET 2018 Answer Keys: यूजीसी नेट 2018 आंसर की 31 दिसंबर को होगी जारी, @nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

https://www.youtube.com/watch?v=vWPngalVOuE

Tags

Advertisement