Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SRMJEEE 2020 Exam: एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

SRMJEEE 2020 Exam: एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एग्जाम पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

SRMJEEE 2020 Exam, SRMJEEE 2020 Pariksha Ke Liye Avedan: एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मार्च तक का समय दिया गया है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.srmist.edu.in पर जा सकते हैं.

Advertisement
SRMJEEE 2020 Exam
  • November 14, 2019 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SRMJEEE 2020 Exam: SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने SRMJEEE के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च 2020 को बंद कर दी जाएगी. वहीं उम्मीदवार 29 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे. एसआरएमजेईई ऑनलाइन परीक्षा 12 से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

SRMJEEE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का परिणाम अप्रैल के चौथे सप्ताह में घोषित किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे उन्हें मई के दूसरे हफ्ते में आयोजित होने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में बुलाया जाएगा. वहीं अगने महीने जून के चौथे हफ्ते से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को SRMIST कट्टंकुलथुर, रामपुरम, वाडापलानी, गाजियाबाद और SRM – आंध्र प्रदेश, अमरावती और SRM – हरियाणा, सोनीपत में दाखिला दिए जाएगा.

How To Apply For SRMJEEE 2020: एसआरएमजेईई 2020 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट srmist.edu.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज में SRMJEE 2020 पर क्लिक करें
  • इसके बाद उम्मीदवार Btech B.tech/PhD आवेदन क्लिक कर क्लिक करें
  • उम्मीदवार अपनी डीटेल्स भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार अब अपने यूजर आआईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट को करें
  • उम्मीदवार फीस का भुगतान करें और Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें: UPPSC PCS 2019: उत्तर प्रदेश यूपीपीएससी पीसीएस के 300 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज 14 नवंबर, अप्लाई uppsc.up.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=XQ3HeIXa7vY

SRMJEEE 2020 Exam Pattern: एग्जाम पैटर्न
बता दें कि आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 1,100 रुपये शुल्क भुगतान के रूप में जमा करने होंगे. SRMJEEE 2020 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी कि CBT होगी. उम्मीदवरों को इसे पूरा करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा में कुल 124 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल बहुविकल्पीय होगा और एक अंक का होगा. परीक्षा में किसी भी तरह की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

वहीं फिजिक्स से 35, केमेस्ट्री से 25 और मैथ्स, बायोलॉजी से 40 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में 5 सवाल अंग्रेजी और 10 सवाल एप्टीट्यूड सेक्शन में होंगे. बता दें कि हर साल 1 लाख से अधिक उम्मीदवार SRMJEE परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. पिछले साल, 1.40 लाख छात्रों ने SRMJEEE के लिए आवेदन किया था.

SSC CHSL 2019 Notification: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 3 दिसंबर को होगा जारी @ ssc.nic.in 

LIC Assistant Prelims Result 2019: एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स एग्जाम रिजल्ट जल्द होगा जारी @ licindia.in

CISF Recruitment 2019: सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, अप्लाई www.cisf.gov.in

Tags

Advertisement