SRMJEEE 2020 Exam Date Released: एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए डेट जारी, क्लिक कर जानें पूरा शेड्यूल और एग्जाम पैटर्न

SRMJEEE 2020 Exam Date Released, SRMJEEE 2020 Pariksha Date Jari: एसआरएम ने इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस परीक्षा के लिए डेट जारी कर दी है. उम्मीदवार जल्द से जल्द एसआरएम की आधिकारिक वेबसाइट www.srmist.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है और ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी, 2020 है.

Advertisement
SRMJEEE 2020 Exam Date Released: एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए डेट जारी, क्लिक कर जानें पूरा शेड्यूल और एग्जाम पैटर्न

Aanchal Pandey

  • October 13, 2019 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (SRMIST) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.srmist.edu.in पर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (SRMJEE) की तारीखों की घोषणा कर दी है. SRM की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार SRMJEEE 2020 ऑनलाइन परीक्षा 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. एसआरएम में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र SRM की आधिकारिक वेबसाइट www.srmist.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च है जबकि ऑफलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है. आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 1,100 रुपये का भुगतान करना होगा. एसआरम प्रवेश परीक्षा अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में आयोजित करेगा. एग्जाम क्लियर करने वालों को मई के दूसरे हफ्ते में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और जून के चौथे हफ्ते से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.

SRMJEEE 2020: परीक्षा पैटर्न
परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) फॉर्म में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. इसमें कुल 124 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय होगा और उम्मीदवार को प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब को चुनना होगा. गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.

Also Read, ये भी पढ़ें- RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में 2500 पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई ner.indianrailways.gov.in

SRMJEEE 2019 में भारत के सभी 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1,40,000 उम्मीदवार और दुबई, कुवैत, कतर, बहरीन और ओमान ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है. संस्थान के अनुसार भारत और मध्य पूर्व के 128 शहरों में परीक्षण आयोजित किया गया था. आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेश (21,002), तमिलनाडु (18,663), उत्तर प्रदेश (13,215), तेलंगाना (12,636), और महाराष्ट्र (10,120) – में से अधिकांश उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

DSSSB Assistant Teacher JE Exam Date 2019: दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर, पीआरटी, नर्सरी, जेई एग्जाम डेट जारी, dsssb.delhi.gov.in पर करें चेक

SAIL Recruitment 2019: सेल में निकली ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख आज, जल्द करें आवेदन sailcareers.com

SSC MTS Result 2019: एसएससी एमटीएस टियर-1 रिजल्ट पर ssc.nic.in करें चेक, यहां देखें टियर-2 एग्जाम डेट ssc.nic.in

Tags

Advertisement