नई दिल्ली। सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में नौकरी (SPPU Faculty Recruitment) करने का बेहतरीन मौका सामने आया है। इसके लिए यहां फैकल्टी के 100 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की गई है। इन पदों पर 1 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू हो चुका है। आवेदन करने कि अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए योग्यता रखते हों वो आवेदन कर सकते हैं।
सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी (SPPU Faculty Recruitment) के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in. पर जा सकते हैं। साथ ही यहां से अन्य जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां से फॉर्म डाउनलोड करके भी भर सकते हैं। जिसे भरने के बाद और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अटैच करवाकर इस पते पर भेजें – असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन – टीचिंग, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी – 411007
सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के कुल 111 फैकल्टी पदों पर भर्ती होगी। जिनका डिटेल्स हैं-
प्रोफेसर – 32 पद
एसोसिएट प्रोफेसर – 32 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 47 पद
सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का नेट या सेट जैसी कोई परीक्षा पास किया जाना आवश्यक है। जिन पदों के लिए ये योग्यताएं अनिवार्य नहीं है, उसके लिए बिना परीक्षा पास कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए ओपेन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ये शुल्क 500 रुपये है। सेलेक्ट होने के बाद प्रोफेसर पद की सैलरी 1,44,200 रुपये तक है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी 1,31,400 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये तक है।
ये भी पढ़ें- UP पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर निकाली भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…